प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना, AAP के संयोजक पर लगाए ये आरोप
Delhi Election 2025: नई दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. उन्होंने कि आप अपनी हार मान चुकी है.
![प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना, AAP के संयोजक पर लगाए ये आरोप Parvesh Verma targets Arvind Kejriwal of distributing money to people before Delhi election ANN प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना, AAP के संयोजक पर लगाए ये आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/29/c1f2c000a72dab9f22b5b7aed95d62a21738169101262340_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में नई दिल्ली सीट का चुनाव बेहद दिलचस्प है क्योंकि इस सीट पर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ रहे हैं तो उनके सामने भाजपा से प्रवेश वर्मा चुनावी मैदान में हैं तो वहीं कांग्रेस भी इस सीट से अपने कद्दावर नेता संदीप दीक्षित के जरिए दाव लगाई हुई है लेकिन इस सीट पर शुरू से ही सियासी हलचल हर दिन तेज रही है.
पार्टियों के नेता नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में पैसे बांटने, सामान वितरण करने जैसे आरोप एक दूसरे पर लगाते आए हैं और फिर एक बार कुछ इसी तरह के आरोपों के साथ सियासी हलचल तेज हुई. मंगलवार को यह आरोप भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर लगाए हैं.
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, ''वह नई दिल्ली से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हैं और उन्होंने गोल मार्केट इलाके में पंजाब से आए लोगों के लोगों के साथ चोरी चुपके सामान वितरण किया है''. इसको लेकर प्रवेश वर्मा ने दो वीडियो भी मीडिया में जारी किए हैं.
प्रवेश वर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा है, ''हजारों की संख्या में पंजाब से लोगों को बुलाकर कॉलोनियों में लोगों और वोटर्स को डराया जा रहा है. शराब और पैसा बांट रहे हैं और साथ संजय सिंह जिनकी गाड़ी में दिल्ली उपाध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की गाड़ी में दिल्ली सरकार लिखा है, भी एक निजी गाड़ी है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने पंजाब और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मंत्री सबको नई दिल्ली विधानसभा में लगा रखा है क्योंकि वह पहले ही अपनी हार मान चुके हैं. नई दिल्ली विधानसभा में एक भी कैंपेन का वीडियो किसी ने नहीं देखा.''
प्रवेश वर्मा ने वीडियो जारी करने के साथ कहा कि यह साफ दिख रहा है कि अरविंद केजरीवाल को अपनी हार समझ आ गई है और इसलिए 11 साल मुख्यमंत्री रहने के बावजूद अरविंद केजरीवाल को बाहर से लोग बुलाने पड़ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: 'यमुना के पानी में जहर' वाले बयान पर EC को अरविंद केजरीवाल ने दिया जवाब, 'तत्थों के आधार...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)