Delhi News: दिल्ली सरकार एक्शन मोड में है. मंत्री प्रवेश वर्मा ने शनिवार को साहिबी नदी (नजफगढ़ ड्रेन) में चल रहे सफाई अभियान का जायजा लिया. उन्होंने बोट से निरीक्षण कर सफाई कार्य की प्रगति देखी. मंत्री प्रवेश वर्मा के साथ मादीपुर विधायक कैलाश गंगवाल भी मौजूद रहे.
सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारियों ने भी बोट की सवारी की. बीजेपी सरकार यमुना की सफाई के साथ साथ साहिबी नदी को नाले से पुनर्जीवित करने की कोशिश कर रही है.
साहिबी नदी को फिर से जलस्रोत बनाने की कवायद है. दिल्ली की सबसे गंदी नदियों में साहिबी नदी का भी नंबर आता है. साहिबी नदी को नजफगढ़ का नाला कहा जाता है. यमुना नदी में लगभग 70 फीसद प्रदूषण फैलाने का कारण भी है.
दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ था. हरियाणा से दिल्ली में प्रवेश करने पर यमुना का प्रदूषण स्तर सामान्य रहता है. नजफगढ़ ड्रेन के यमुना में प्रवेश से नदी का प्रदूषण स्तर कई गुना बढ़ जाता है.
मंत्री प्रवेश वर्मा ने बोट से जानी हकीकत
ऐसे में दिल्ली सरकार साहिबी नदी की सफाई से ना सिर्फ यमुना को साफ करने के वादे को पूरा करने की कोशिश कर रही है बल्कि साहिब नदी जो आज नजफगढ़ का नाला बन चुका है उसे भी साफ सफाई के जरिए नदी के रूप में पुनर्जीवित करने का प्रयास कर रही है.
साहिबी नदी में सफाई का लिया जायजा
गौरतलब है कि मंत्री प्रवेश वर्मा विकास कार्यों को लेकर काफी चर्चा में हैं. उन्होंने बताया कि नजफगढ़ नाले को साफ और बहने वाले नाले के रूप में विकसित किया जाएगा.
सरकार की मंशा बिल्कुल स्पष्ट है. उन्होंने जनता से नाले में कचरा नहीं डालने की अपील की. कहा कि शहर को स्वच्छ बनाए रखने में नागरिक भी अहम भूमिका निभा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- आतिशी को इस बात पर मिला कांग्रेस का समर्थन, देवेंद्र यादव बोले- 'BJP के मंत्रियों की हो जांच'