Delhi Hospital Fire News: दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके के आई मंत्रा हॉस्पिटल से भीषण आग लगने की घटना सामने आई है. दिल्ली फायर सर्विस डिपार्टमेंट को इसकी सूचना कॉल के जरिए मिली. कॉल मिलने की सूचना के तत्काल बाद फायर टेंडर की पांच गाड़ियों को रवाना कर दिया गया. फिलहाल, किसी अनहोनी की सूचना नहीं है. आग पर काबू पाने काम जारी है. 


दिल्ली फायर सेवा डिपार्टमेंट के दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद पश्चिम विहार एक अस्पताल में लगी आग पर काबू पा लिया. बता दें कि बाहरी दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में आज दिन में अचानक आई मंत्रा हॉस्पिटल में आग लग गई. सूचना मिलते ही कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को कंट्रोल में कर लिया गया. 






किसी के हताहत की सूचना नहीं 


दिल्ली फायर सर्विस के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मंगलवार को 11 बजकर 35 मिनट पर कंट्रोल रूम को आग की सूचना मिली थी. आग हॉस्पिटल के सेकंड फ्लोर पर लगी हुई थी. यह पश्चिम विहार में आई मंत्रा के नाम से हॉस्पिटल है. दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर आग बुझाने के एिल भेजा गया. आग को कंट्रोल कर लिया गया है. अब आग की राख को भी पूरी तरह बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. आग की इस घटना में किसी के हताहत या घायल होने की सूचना नहीं है.


26 मई को दिल्ली के विवेक विहार स्थित न्यू बॉर्न बेबी केयर सेंटर में आग लगी थी. आग की इस घटना में सात बच्चों की मौत हुई थी. वहीं, शाहदरा में एक चार मंजिला इमारत में लगी आग की घटना में तीन लोगों की तौत हुई थी.


Delhi Hospital Fire: दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में आई मंत्रा हॉस्पिटल में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप