Independence Day 2023: दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्री ध्यान दें! स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर होगी थ्री लेयर जांच
Delhi Metro Security Check: दिल्ली मेट्रो स्टेंशनों पर सीआईएसएफ और मेट्रो रेल पुलिस ने सुरक्षा जांच बढ़ा दी है. 15 अगस्त तक यात्रियों को थ्री लेयर जांच से गुजरना होगा.
![Independence Day 2023: दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्री ध्यान दें! स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर होगी थ्री लेयर जांच Passengers traveling in Delhi Metro take note! Three layer investigation will be done in view of Independence Day Independence Day 2023: दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्री ध्यान दें! स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर होगी थ्री लेयर जांच](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/05/90cbecfd645de1c58d8736352983e9a91691227084819645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: दस दिन बाद पीएम नरेंद्र मोदी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले से तिरंगा फहराएंगे. इस बात को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने अपने स्तर पर सुरक्षा तैयारियों शुरू कर दी है. दिल्ली पुलिस को पूरी तरह से अलर्ट मोड़ पर रहने को कहा गया है. दिल्ली पुलिस ने जगह-जगह संदिग्धों की जांच और उनसे पूछताछ कर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने में लगी है. दिल्ली मेट्रो ने भी इसे देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया है. मेट्रो की सुरक्षा और जांच में लगी सीआईएसएफ और मेट्रो रेल पुलिस दोनों ही सतर्कता बरतते हुए मेट्रो परिसर में आने वाले यात्रियों की कड़ी जांच में लगे हुए हैं.
अब तक जहां मेट्रो स्टेशन में प्रवेश के लिए मेटल डिटेक्टर गेट से केवल गुजरना पड़ता था, वहीं अब DMRC ने मेट्रो परिसर के अंदर तीन स्तरीय जांच व्यवस्था शुरू कर दी है. जिससे मेट्रो में सवार होने के लिए यात्रियों को थोड़ा इंतजार करना पड़ रहा है और यही कारण है कि मेट्रो स्टेशन के बाहर यात्रियों की लंबी कतार नजर आ रही है. यह व्यवस्था अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगी. इसके अलावा, पार्किंग, स्टोर और मेट्रो परिसर के बाहर भी सघन जांच की जा रही है.
10 मिनट पहले पहुंचें मेट्रो स्टेशन
सबसे ज्यादा दिक्कत उन मुख्य स्टेशन पर हो रही है जहां पर जंक्शन या इंटरचेंज प्वाइंट हैं और जहां पर सरकारी कर्मियों के साथ आम यात्रियों की बहुलता होती है. इनमें राजीव चौक, मंडी हाउस, चावडी बाजार, चांदनी चौक, नई दिल्ली, आईएसबीटी, पटेल चौक, केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन, एम्स, करोल बाग, साउथ एक्सटेंशन, सरोजनी नगर और एयरपोर्ट जैसे प्रमुख स्टेशन शामिल हैं. मेट्रो स्टेशन पर जांच में लगने वाले समय और यात्रियों की लंबी लाईन को देखते हुए सीआईएसएफ की तरफ से कहा गया है कि सुरक्षा जांच में अधिक समय लग सकता है, इसलिए मेट्रो ने लोगों से अपील की है कि वे सामान्य दिनों से कुछ मिनट पहले घर से निकलें. ताकि उन्हें मेट्रो स्टेशनों पर परेशानियों का सामना न करना पड़े.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)