DMRC Update: दिल्ली में सोमवार को लोगों को पर ही लोगों को दफ्तर जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ा. दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन (Yellow Line of Delhi Metro) पर तकनीकी गड़बड़ी की वजह से सुल्तानपुर और घिटोरनी स्टेशन के बीच मेट्रो सेवा बाधित रही. इससे इन स्टेशन से चलने वाले यात्रियों को खासी परेशानी उठानी पड़ी. सुबह येलो लाइन के मेट्रो स्टेशनों पर काफी भीड़ भी देखने को मिली.लोग ऑफिस देरी से पहुंचे.इस रूट पर सेवाएं 10 बजे के बाद सामान्य हो पाईं.
कहां से कहां तक आई थी खराबी
दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन से सफर करने वाले यात्रियों की मुश्किलें उस समय बढ़ गईं, जब सुल्तानपुर से घिटोरनी के बीच तकनीकी खराबी की वजह से मेट्रो ट्रेन बाधित रही.ऐसे में लोगों को अपने ऑफिस और कॉलेज आदि जाने में परेशानी हुई. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने इसको लेकर अपने ट्वीटर हैंडल से जानकारी दी. दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन दिल्ली में समयपुर बादली को गुरुग्राम में हुडा सिटी सेंटर से जोड़ती है.
डीएमआरसी ने सुबह करीब सात बजे बाद ट्वीट किया,''येलो लाइन पर सुल्तानपुर और घिटोरनी के बीच सेवाएं उपलब्ध नहीं हैं.हुडा सिटी सेंटर और घिटोरनी के साथ ही सुल्तानपुर और समयपुर बादली के बीच सेवाएं उपलब्ध हैं. बाकी सभी लाइनों पर सेवाएं सामान्य है.''इससे करीब 20 मिनट पहले उसने ट्वीट किया था कि घिटोरनी और सुल्तानपुर के बीच 'सेवाओं में विलंब' हैं.
डीएमआरसी ने क्या ट्वीट किया
डीएमआरसी ने एक ट्ववीट में बताया कि एमजी रोड मेट्रो स्टेशन में प्रवेश को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. लेकिन एक्जिट सामान्य तौर पर हो रहा है. अन्य सभी स्टेशन खुले हुए हैं. और अन्य रूटों पर यातायात सामान्य है. डीएमआरसी ने सुबह करीब सवा 10 बजे ट्वीट कर बताया कि सेवाएं बहाल कर दी गई हैं.
येलो लाइन पर एक ट्रेन में कुछ तकनीकी खामी आ गई थी, इसको दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है.इस तकनीकी खामी के चलते एमजी रोड मेट्रो स्टेशन के भी सभी गेट बंद कर दिए गए थे.लेकिन इसके बाद दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने ट्वीट कर बताया कि एमजी रोड के सभी एंट्री और एग्जिट गेट खोल दिए गए हैं.
पहले भी रोकी गई थीं सेवाएं
इससे पहले शनिवार को डीएमआरसी ने बताया था कि रविवार को कुतुब मिनार और सुल्तानपुर स्टेशन के बीच सेवाएं एक घंटे के लिए बाधित रहेंगी. उसका कहना था कि मरम्मत के लिए ऐसा किया जाएगा. इससे पहले 24 जुलाई को भी इस रूट पर ग्रीन पार्क से कुतुब मिनार के बीच सेवाएं स्थगित कर दी गई थी. उस समय भी ट्रैक के मरम्मत की बात कही गई थी.
ये भी पढ़ें