नई दिल्ली: दिल्ली से लंबी दूरी की ट्रेनों (Trains) में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर है, दरअसल अब लंबी दूरी वाली 40 ट्रेनों में यात्री अनरिजर्व टिकट (Unreserved Ticket) पर सफर कर सकेंगे. इस संबंध में उत्तर रेलवे (North Railway) के प्रवक्ता दीपक कुमार ने जानकारी दी है. दीपक कुमार ने कहा कि विभिन्न राज्यों के लिए दिल्ली (Delhi) से चलने वाली तकरीबन 40 से ज्यादा ट्रेनों में उत्तर रेलवे ने आरक्षित कोचों में बदले गए जनरल कोचों में अनारक्षित टिकटों पर सफर फिर से चालू कर दिया है.


मई और जून की अलग-अलग तारीखों से होगा बदलाव


यानी अब यात्री दिल्ली से चलने वाली कुछ ट्रेनों के आरक्षित कोचों में जनरल टिकट पर ही सफर कर सकेंगे. उत्तर रेलवे की इस कवायद से यात्री काफी राहत महसूस कर रहे हैं. वहीं इस संबंध में और जानकारी देते हुए रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि ये बदलाव मई और जून की अलग-अलग तारीखों से शुरू होगा. उन्होंने बताया कि 22 मई से रेलगाड़ी संख्या 14152 आनंद विहार कानपुर सेंट्रल और 22482 दिल्ली सराय रोहिल्ला से जोधपुर में ये लागू होगा.


मार्च में तीन दर्जन ट्रेनों में दी गई थी अनाराक्षित टिकट पर यात्रा की सुविधा


वहीं 1 जून से ट्रेन नंबर 12724 नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से हैदराबाद, 18 जून से 22540 आनंद विहार से महू ट्रेन में आरक्षित कोचों में जनरल टिकट पर यात्रा की जा सकेगी. गौरतलब है कि इससे पहले उत्तर रेलवे ने मार्च महीने में तीन दर्जन ट्रेनों में अनाराक्षित टिकट पर यात्रा करने की ये सुविधा दी थी.  


ये भी पढ़ें


Power Cut in Delhi NCR: बढ़ती गर्मी के बीच गुरुग्राम, नोएडा और गाजियाबाद में हो रही लंबी बिजली कटौती, लोग परेशान


Delhi Weather Update: दिल्ली में शुरू होने वाला है 'लू' का खतरनाक दौर, इन लोगों को हो सकती है हेल्थ प्रॉब्लम, बचने के लिए करें ये काम