(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Metro: QR कोड से कर सकेंगे दिल्ली मेट्रो में सफर, कार्ड रिचार्ज की नहीं पड़ेगी जरूरत, पढ़ें डिटेल
DMRC: यात्री मेट्रो गेट पर अपने मोबाइल फोन का क्यूआर कोड स्कैन करके मेट्रो स्टेशन पर एंट्री और एग्जिट कर सकेंगे, मतलब उन्हें मेट्रो स्मार्ट कार्ड रिचार्ज को लेकर कोई भी समस्या नहीं होगी.
Delhi Metro News: एक बेहतर कनेक्टिविटी के रूप में दिल्ली मेट्रो की देश में ही नहीं पूरी दुनिया में पहचान है. यही नहीं लोगों के हित के लिए इसका लगातार विस्तार भी किया जा रहा है. दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए दिल्ली मेट्रो एक लाइफ लाइन बन चुकी है. आने वाले समय में दिल्ली मेट्रो का सफर अब और भी ज्यादा सुविधाजनक होने वाला है.
क्यूआर कोड स्कैन से होगी एंट्री-एग्जिट
मिली जानकारी के अनुसार यात्री दिल्ली के मेट्रो गेट पर अपने मोबाइल फोन का क्यूआर कोड स्कैन करके मेट्रो स्टेशन पर एंट्री और एग्जिट कर सकेंगे, मतलब उन्हें मेट्रो स्मार्ट कार्ड रिचार्ज को लेकर कोई भी समस्या नहीं झेलनी पड़ेगी.
स्मार्ट कार्ड रिचार्ज ना होने की समस्या से भी मिलेगी निजात
मौजूदा समय में अक्सर मेट्रो यात्रियों की तरफ से ये शिकायत सुनने मिलती है कि फोन से रिचार्ज करने के बाद भी उनका मेट्रो कार्ड रिचार्ज नहीं होता, यह समस्या उन्हें तकनीकी कारणों से आती है, लेकिन अब मेट्रो सफर के लिए यात्रियों द्वारा ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन पे यात्रियों द्वारा मोबाइल के क्यूआर कोड से स्कैन करके मेट्रो स्टेशन पर एंट्री और एग्जिट किया जाएगा, जिसका पैसा सीधा उनके अकाउंट से कटेगा.
अब यात्रियों को किसी प्रकार के मेट्रो स्मार्ट कार्ड रिचार्ज से जुड़े तकनीकी समस्याओं से जूझना नहीं पड़ेगा. फिलहाल इसको लेकर डीएमआरसी की तरफ से ट्रायल से लेकर सिस्टम को अपग्रेड करने के कार्य को तेजी से किया जा रहा है और अनुमान के मुताबिक अगले साल तक दिल्ली के अधिकांश मेट्रो स्टेशन पर यह सुविधा उपलब्ध होगी.
मेट्रो कार्ड रिचार्ज के लिए अब लाइन में लगने की जरूरत नहीं
क्यूआर कोड स्कैन के माध्यम से यात्री आसानी से मेट्रो में सफर कर सकेंगे, इससे उन्हें मोबाइल रिचार्ज और अन्य तकनीकी समस्याओं को लेकर लाइन में खड़ा नहीं होना पड़ेगा. फिलहाल डीएमआरसी की तरफ से इस मामले को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मेट्रो में इस नई व्यवस्था को लेकर तेजी से कार्य किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Delhi: अब MCD के स्कूलों की तस्वीर बदलने की तैयारी, इस तारीख को मेगा पैरेंट्स टीचर मीटिंग