Evening OPD: सफदरजंग में अब मरीजों को मिलेगी इवनिंग ओपीडी की सुविधा, मरीज उठा सकते हैं इन सुविधाओं का लाभ
Safdarjung Hospital Delhi: शुरुआत में मेडिसिन, सर्जरी और पीडियाट्रिक्स विभाग में ईवनिंग ओपीडी (Evening OPD) की शुरुआत की जाएगी, जहां मरीज अपना इलाज करा पाएंगे.
Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज कराने वाले मरीजों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. खबर यह है कि अब उन्हें इलाज के लिए सुबह की ओपीडी का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. दरअसल, अस्पताल प्रशासन अब सफदरजंग अस्पताल में इवनिंग ओपीडी की शुरुआत करने जा रही है, जिससे उन मरीजों को काफी राहत मिल जाएगी, जो किसी कारणवश सुबह की ओपीडी में पहुंच नहीं पाते हैं या फिर वहां लगने वाली मरीजों की भीड़ के कारण उन्हें अगले दिन की ओपीडी का इंतजार करना पड़ता है.
मेक शिफ्ट सेंटर में बैठेंगे डॉक्टर्स
इवनिंग ओपीडी की शुरूआत सफदरजंग अस्पताल के मेडिसिन, सर्जरी और पीडियाट्रिक्स विभाग में से की जाएगी. अस्पताल में मरीज अपना इलाज करा पाएंगे. इसके लिए अस्पताल प्रशासन ने सेंट्रलाइज लैब सिस्टम अपनाने पर काम शुरू कर दिया है. सफदरजंग अस्पताल की मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉ. वंदना तलवार ने बताया कि कोविड के दौरान टेंपरेरी स्ट्रक्चर में मेक शिफ्ट सेंटर बनाया गया था, जहां पर अब ईवनिंग ओपीडी की शुरुआत की जाएगी. 25 सितम्बर को अस्पताल में इवनिंग ओपीडी का उद्घाटन होगा और फिर 1 अक्टूबर से यहां मरीज अपना इलाज करा पाएंगे. ऐसा पहली बार हो रहा है कि राजधानी के किसी सरकारी अस्पताल में इवनिंग ओपीडी की शुरुआत हो रही है.
शाम 6 बजे तक होगा मरीजों का इलाज
सफदरजंग अस्पताल की एमएस डॉ. तलवार ने बताया कि मुख्य ओपीडी में सुबह 8 बजे से 11 बजकर 30 मिनट तक रजिस्ट्रेशन होता है. अगर मरीज इस दौरान यहां नहीं पहुंच पाए तो वो 11 बजकर 30 मिनट से शाम 5 बजकर 30 मिनट तक इवनिंग ओपीडी के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. जिसके लिए रजिस्ट्रेशन के बाद दोपहर 12 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक उनका इलाज हो सकेगा.
एक ही छत के नीचे मिलेगी जांच की सुविधा
एमएस डॉ. तलवार ने बताया कि अस्पताल में बन रहा नया स्पोर्ट्स इंजरी सेंटर (SIC) अगले दो से तीन महीने में शुरू हो जाएगा. जिसके बाद पुराने वाले एसआईसी में सेंट्रलाइज लैब सिस्टम शुरू किया जाएगा, जहां पर सैंपल कलेक्शन, लैब मेडिसिन, पैथोलॉजी, रेडियोलॉजी आदि की सुविधाएं एक ही छत के नीचे आ जाएगी.
यह भी पढ़ें: Global Summit: अमेरिकन ग्लोबल समिट में भाग लेंगे AAP एमएलए, केजरीवाल मॉडल का खाका पेश करेंगे दुर्गेश पाठक