Delhi: सफदरजंग अस्पताल में मरीजों को मिलेगी दर्द से राहत, 'एडवांस कीमोथेरेपी' की सुविधा जल्द होगी शुरू
Safdarjung Hospital News: सफदरगंज अस्पताल की ओर से सीएसआर पहल के माध्यम से पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड से हुए समझौते के अनुसार आधुनिक चिकित्सा उपकरणों की आपूर्ति की जाएगी.
Advanced Chemotherapy In Safdarjung Hospital: दिल्ली (Delhi) के सफदरजंग अस्पताल में सिर्फ राजधानी से ही नहीं बल्कि दूर-दराज से मरीज कैंसर के इलाज के लिए आते हैं. अगर रोजाना मरीजों की संख्या पर नजर डाले तो अनुमान के मुताबिक 800 की संख्या में वह लोग होते हैं जो कैंसर (Cancer) से पीड़ित हैं. ऐसी स्थिति में मरीजों को कीमोथेरेपी के लिए अधिक आवश्यकता पड़ती है. मरीजों की इतनी संख्या पर समयानुसार सभी को कीमोथेरेपी उपलब्ध कराना बड़ी चुनौती है. सफदरजंग अस्पताल की यूरोलॉजी विभाग में कैंसर उपचार के लिए मरीजों को जल्द ही 'एडवांस कीमोथेरेपी' की सुविधा मिलने वाली है.
एडवांस कीमोथेरेपी को लेकर एबीपी लाइव ने सफदरजंग अस्पताल से संपर्क किया. मिली जानकारी के अनुसार उत्तर भारत से बड़ी संख्या में मरीज सफदरजंग अस्पताल में कैंसर के इलाज के लिए आते हैं. अधिक संख्या के अनुसार अभी तक दिल्ली के इस अस्पताल में ऐसी कोई विशेष सुविधा नहीं है, जिससे मरीज के शरीर के अंगों में कैंसर की रोकथाम के लिए आसानी से दवा दी जा सके, उन्हें अन्य उपचार विधि पर निर्भर होना पड़ता है.
सफदरजंग अस्पताल ने किया समझौता
ऐसे में अब एडवांस कीमोथेरेपी की मदद से मरीज का इलाज करने के लिए उन्हें आसानी से दवा दी जा सकेगी. दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल की ओर से सीएसआर पहल के माध्यम से पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के साथ समझौता किया गया है जिसके अनुसार अस्पताल की यूरोलॉजी विभाग में कैंसर मरीजों के लिए आधुनिक चिकित्सा उपकरणों की आपूर्ति की जाएगी.
मरीजों को मिलेगी दर्द से राहत
सफदरजंग अस्पताल की ओर से पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड से हुए समझौते के अनुसार आधुनिक चिकित्सा उपकरणों की आपूर्ति की जाएगी. इसकी मदद से अस्पताल में मरीजों को कीमोथेरेपी में होने वाले दर्द से निजात दिलाने के लिए दर्द प्रबंधन उपकरण भी अब जल्द उपलब्ध होगा. कैंसर से पीड़ित गंभीर मरीजों को कीमोथेरेपी के दौरान उन्हें असहनीय दर्द झेलना पड़ता है. इस स्थिति में इन चिकित्सा उपकरणों की मदद से मरीजों को दर्द से थोड़ी राहत मिलेगी और मरीजों को उपचार में भी फायदा होगा.
ये भी पढ़ें- Delhi: कंझावला में विकसित होगा दिल्ली का सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र, 10 लाख से ज्यादा लोगों को मिलेगी नौकरी