Delhi News: लोकसभा चुनाव के लिए बने विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A में शामिल AAP और कांग्रेस पार्टी के नेता लगातार एक दूसरे पर बयानबाजी कर रहे हैं. जिसके कारण चुनाव से पहले ही गठबंधन में दरार पड़ती दिखाई दे रही है. इसी मुद्दे पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा (Pawan Khera) का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि INDIA गठबंधन में कोई दरार नहीं है. दिल्ली और पंजाब के लोगों ने कांग्रेस को सरकार से जवाबदेह बनाए रखने का काम दिया है, हम ऐसा करते रहेंगे. अगर हम उसमें चूक गए तो हम राजनीति क्यों कर रहे है, फिर हम दिल्ली और पंजाब के लोगों को अपनी शक्ल कैसे दिखाएंगे. हम किसी की निजी निंदा नहीं कर रहे है, लेकिन जहां भी कमियां है, वो कमियां बताना हमारा फर्ज है.


केजरीवाल के छतीसगढ़ जाने पर भी बोले खेड़ा


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के छतीसगढ़ दौरे को लेकर भी कांग्रेस नेता पवन खेड़ा की प्रतिक्रिया आई थी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि रायपुर की उड़ान भरने से पहले जरा दिल्ली के धरातल पर बात कीजिए. देश की राजधानी तो रसातल में जा रहा है, ऐसे में आप रायपुर क्यों जाएं? हमारी छत्तीसगढ़ सरकार के प्रदर्शन की तुलना पिछली रमन सिंह सरकार से की जाएगी, आइए, हम अपनी पसंद का एक क्षेत्र चुनें और यहां दिल्ली में कांग्रेस सरकार बनाम अपनी सरकार के प्रदर्शन की तुलना करें, क्या आप बहस के लिए तैयार हैं?


‘संदीप दिक्षित ने भी केजरीवाल को घेरा’


कांग्रेस नेता संदीप दिक्षित ने भी दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला था. उन्होंने आप द्वारा दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलने की मांग पर कहा था कि केजरीवाल खुद को एंटी करप्शन ब्रांच से बचाने के लिए ट्रांसफर, पोस्टिंग के लिए जिस तरह की शक्ति चाहते हैं, वह नैतिक नहीं है. उन्होंने अब जो दिल्ली की परिस्थिति है उसको सही बताया था, साथ ही उन्होंने कहा था कि केजरीवाल का किसी भी चीज को लेकर कोई फीडबैक आता है तो उसे गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है. 


यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली में खराब रिपोर्ट कार्ड वाले बीजेपी सांसदों का कट सकता है पत्ता, पार्टी की रणनीति से कई सांसदों की बढ़ी बेचैनी