Pawan Sehrawat Joins BJP: स्टैंडिंग कमेटी चुनाव से ठीक पहले पवन सेहरावत ने दिया AAP को बड़ा झटका, बीजेपी में हुए शामिल
Pawan Sehrawat Joins BJP News: AAP का आरोप है कि बीजेपी स्टैंडिग कमेटी के चुनाव में जान बूझकर हंगामा कर रही है. मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव में हंगामा क्यों नहीं हुआ?
Pawan Sehrawat Joins BJP: दिल्ली नगर निगम में बवाना से पार्षद पवन सेहरासत ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका दिया है. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आप को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करने का एलान कर सबको चौंका दिया. एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी के 6 सदस्यों के चुनाव को लेकर जारी खींचतान के बीच पवन के इस रुख को आप को भारी नुकसान पहुंचाने वाला माना जा रहा है. खास बात यह है कि 24 फरवरी को एमसीडी सदन की कार्यवाही शुरू होने से कुछ देर पहले उन्होंने दिल्ली बीजेपी के महामंत्री हर्ष मल्होत्रा की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थामा है.
आप पार्षद के बीजेपी शामिल होने पर दिल्ली बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि पवन ने स्थापित किया सदन के अंदर हंगामा करने के लिए आप के वरिष्ठ नेताओं की ओर से उन्हें इंस्ट्रक्शन दिए जाते थे. उन्हें कहा जाता था कि सदन में ऐसे हंगामा करना है. ऐसे महिला पार्षदों के साथ छेड़खानी करनी है. महिला पार्षदों को गालियां देनी है. सचदेवा ने कहा कि ऐसे में जो संस्कारी व्यक्ति होगा, वो आप में नहीं रह सकता. पवन ने इसलिए आम आदमी पार्टी छोड़ी है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि वहां यानी आप में कई पार्षदों का दम घुट रहा है. आने वाले दिनों में कुछ और लोग भी बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं.
AAP ने बीजेपी पर लगाए ये आरोप
दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी का आरोप है कि बीजेपी स्टैंडिग कमेटी के चुनाव में जान बूझकर हंगामा कर रही है. मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव में हंगामा क्यों नहीं हुआ, खाली स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में हंगामा क्यों हो रहा है? एमसीडी सदन के नेता मुकेश गोयल ने हाउस शुरू होने से पहले ही कहा था कि मोबाइल और पेन अलाउड नहीं है. पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा ने इस पर हामी भरी. इसके बाद मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव शांति से हो गया और आप के प्रत्याशी जीत भी गए.
पवन ने किया BJP के आरोपों का समर्थन
स्टैंडिंग कमेटी चुनाव की प्रक्रिया शुरू होते ही नव निर्वाचित मेयर शैली ओबेरॉय यह आदेश दिया कि मोबाइल अलाउड है. उनके इस आदेश ने पूरा माहौल पलट दिया. बीजेपी पार्षदों ने उनकी इस भूल को लपक लिया. बीजेपी पार्षदों ने आरोप लगाया कि आप चुनाव की सिक्रेसी खत्म करना चाहती है. इस मसले पर बीजेपी नेताओं ने सदन में हंगामा मचाना शुरू कर दिया. बीजेपी की ओर से कहा गया कि आप वालों को अपने पार्षदों पर विश्वास नहीं है, इसलिए वोट डालने का फोट खींचकर भेजने को कहा गया है. इस बात की पुष्टि पवन ने की है.
यह भी पढ़ें: Delhi News Live: 'मेयर मैडम सदन में आओ' के नारे से गूंजा MCD, हाथों में घड़ी पकड़कर BJP पार्षद कर रहे हंगामा