Delhi News: दिल्ली विधानसभा विशेष सत्र के पहले दिन आप विधायक भूपेंद्र सिंह जून ने अपने विधानसभा क्षेत्र बिजवासन के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में गंदा पानी सप्लाई होने का दावा किया था. वहीं इसको लेकर अब जमीनी हकीकत भी सामने आने लगी हैं. राजधानी के लक्ष्मी नगर क्षेत्र में लगभग 15 दिनों से दूषित पानी सप्लाई हो रहा है जिसके बाद बच्चे महिलाएं भारी संख्या में पेट के इन्फेक्शन व अन्य बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं. क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि शिकायत के बावजूद इस मामले पर गंभीरता से संज्ञान नहीं लिया जा रहा है.


दूषित और बदबूदार पानी पीने को मजबूर लोग
लक्ष्मी नगर निवासी वासुदेव कुमार ने बताया कि लगभग 15 दिनों से उनके घर में दूषित पानी सप्लाई हो रहा है, जिसकी वजह से उनके साथ-साथ बच्चे भी डायरिया के शिकार हो चुके हैं. इसके अलावा यह पानी इतना ज्यादा दूषित है कि अन्य दैनिक इस्तेमाल में भी इसका प्रयोग मुमकिन नहीं है. इसको लेकर जल बोर्ड व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि से भी संपर्क किया गया लेकिन इस मामले में अब तक उचित कार्रवाई नहीं हुई है. बच्चें व परिवार के अन्य लोगों के बीमार होने की वजह से मुसीबतें भी बढ़ने लगी है.


‘सरकार पूरी तरह नाकाम है’
वहीं इस मामले को लेकर लक्ष्मीनगर के विधायक अभय वर्मा ने कहा कि दिल्ली सरकार लोगों को साफ पानी तक उपलब्ध कराने में पूरी तरह नाकाम है. हमने इसको लेकर पहले भी दिल्ली जल बोर्ड को सूचित किया लेकिन गैर जिम्मेदाराना तरीके से फंड न होने का हवाला दिया जाता है. हम इस समस्या के तत्काल समाधान के लिए पूरी तरह तत्पर हैं, लेकिन दिल्ली सरकार की नीति के आगे हमारा प्रयास विफल हो जा रहा है. वैसे हम क्षेत्रीय जनता को पुन आश्वस्त करना चाहते हैं कि साफ पानी उपलब्ध कराने के लिए फिर से दिल्ली जल बोर्ड और सरकार तक इन समस्याओं को लेकर जाएंगे.


‘खरीदकर पानी पीना मजबूरी’
इसके अलावा लक्ष्मी नगर के एक अन्य निवासी आर्यन यादव ने भी बताया कि हफ्तों से गंदा पानी सप्लाई होने की वजह से हमें बाहर से पानी खरीद कर पीना पड़ रहा है. पानी के रंग से ही साफ समझा सकता है कि यह पानी बिल्कुल भी पीने लायक नहीं है. इसके अलावा गंदा पानी सप्लाई को लेकर दिल्ली जल बोर्ड से शिकायत करने के बावजूद इस मामले पर अब तक कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं की गई.


‘विधानसभा में भी गूंजा था गंदे पानी का मुद्दा’
आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र के पहले दिन 16 अगस्त को आप विधायक भूपेंद्र सिंह जून ने सदन में इस बात को गंभीरता से रखा था कि जल बोर्ड में फंड की कमी के कारण दिल्ली के कई क्षेत्रों में दूषित पानी सप्लाई हो रहा है. जिसकी वजह से लोगों पर गंभीर बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है और पानी संकट की वजह से लोग गटर जैसे पानी सप्लाई को पीने के लिए मजबूर है. ऐसे में आवश्यक फंड जारी कर इस गंभीर समस्या के तत्काल निदान के लिए विधायक ने सदन में अपील की गई थी.


यह भी पढ़ें: Delhi Politics: AAP पर फिर हमलावर हुई कांग्रेस, संदीप दीक्षित बोले- 'केजरीवाल को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं'