Delh News: पीएम मोदी द्वारा किए गए उद्घाटन के बाद शुक्रवार को कर्तव्यपथ (Kartavya Path) आम लोगों के लिए खोल दिया गया. अवकाश होने के चलते यहां शनिवार और रविवार को भारी भीड़ पहुंचने की संभावना है. इसके चलते दिल्ली की विभिन्न सड़कों पर जाम जैसे हालात पैदा हो सकते हैं. इसके मद्देनजर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस  (Traffic Police) ने लोगों से  यहां आने के लिए सार्वजनिक वाहन (Public Vehicle) जैसे बस या मेट्रो का प्रयोग करने की अपील की है. ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि कर्तव्यपथ पर पार्किंग (Parking) की सुविधा नहीं है, ऐसे में लोग यहां अपने निजी वाहनों से आने से बचें और यदि निजी वाहनों से आ रहे हैं तो तय पार्किंग  स्थल पर ही वाहन खड़े करें. लोग यहां पहुंचने के लिए फीडर बसों  का प्रयोग कर सकते हैं.


कर्तव्यपथ के दीदार को लेकर लोगों में भारी उत्साह


बता दें कि राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक बने नवनिर्मित कर्तव्यपथ के दीदार करने को लेकर लोगों में भारी उत्साह है, ऐसे में यहां वीकेंड पर लोगों की भारी  भीड़ देखने को मिल सकती है, जिससे लोगों को दिल्ली के कई इलाकों जैसे इंडिया गेट, शाहजहां रोड, पंडारा रोड, अशोक रोड, शेरशाह रोड, पुराना किला, कनॉट प्लेस में जाम जैसे हालातों का सामना करना पड़ सकता है.


ट्रैफिक पुलिस के विशेष आयुक्त एसएस यादव ने बताया कि वीकेंड पर कर्तव्यपथ को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग आ सकते हैं. ट्रैफिक व्यवस्था को कायम रखने के लिए कर्तव्यपथ सहित नई दिल्ली के विभिन्न इलाकों में 500 से ज्यादा ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. यादव ने लोगों से अपील की कि जाम जैसी परेशानी से बचने के लिए वे ट्रैफिक पुलिसकर्मियों द्वारा बताए गए मार्गों का इस्तेमाल करें.


निजी वाहन लाने से बचें
वहीं नई दिल्ली जिला ट्रैफिक डीसीपी अलाप पटेल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे कर्तव्यपथ पर आने के लिए निजी वाहन का प्रयोग न करें और सार्वजनिक वाहन से ही आएं.  ट्रैफिक पुलिस ने डीएमआरसी के साथ मिलकर पार्क एंड राइड की सुविधा शुरू की है ताकि नई दिल्ली इलाके में जाम की समस्या न हो.


कड़ी सुरक्षा घेरे में कर्तव्यपथ
लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए कर्तव्यपथ के आस-पास भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. पूरे कर्तव्यपथ पर  सीसीटीवी कैमरे लगाये गए हैं. 


शुक्रवार को पहुंचे हजारों लोग
कर्तव्यपथ के दीदार को शुक्रवार को हजारों की संख्या में लोग पहुंचे. लोग बड़ी संख्या में अंडर पास,लॉन एवं इंडिया गेट के पास घूमते नजर आए. रात को होने वाले ड्रोन शो को देखने के लिए भी बड़ी संख्या में लोग जमा हुए.     


यह भी पढ़ें:


Delhi-NCR Weather Forecast Today: दिल्ली में अगले 5 दिनों में 7 डिग्री तक गिरेगा तापमान, बारिश दिलाएगी उमस भरी गर्मी से राहत


Gurugram News: गुरुग्राम में स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा का शो रद्द, हिंदू संगठनों ने किया था विरोध