पीएम की डिग्री पर सवाल उठाने वाले सीएम केजरीवाल को मनोज तिवारी ने दिया जवाब, बोले- 'इनसे सावधान रहने की जरूरत'
Delhi politics: मनोज तिवारी ने आरोप लगाया है कि सीएम केजरीवाल जैसे लोग कोर्ट और चुनाव आयोग के महत्त्व को ठुकराने का काम कर रहे हैं. यह ठीक नहीं है.
![पीएम की डिग्री पर सवाल उठाने वाले सीएम केजरीवाल को मनोज तिवारी ने दिया जवाब, बोले- 'इनसे सावधान रहने की जरूरत' People need to be careful with CM Arvind Kejriwal questioning PM's degree Manoj Tiwari पीएम की डिग्री पर सवाल उठाने वाले सीएम केजरीवाल को मनोज तिवारी ने दिया जवाब, बोले- 'इनसे सावधान रहने की जरूरत'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/01/5f142131267de8959a67f7d77f47b8431680336549690645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री पर सवाल उठाने वाले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नीयत पर सवाल उठा दिया है. उन्होंने सीएम केजरीवाल पर अपने ताजा हमले में बताया है कि यह वही व्यक्ति है जिसने कुछ साल पहले 26 जनवरी की परेड को रोकने की कोशिश की थी.
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक मोहरे के रूप में दिखाई दे रहे हैंण् इस व्यक्ति के दो दो करीबी व्यक्ति जेल में है. ये लोग झूठ बोलकर खुद को जेल से निकालने की कोशिश कर रहे हैण् इसके उलट सच यह है अब जेल जाने की सूची में अगला नंबर अरविंद केजरीवाल का है.
सीएम केजरीवाल जो कर रहे वो ठीक नहीं
सीएम केजरीवाल द्वारा प्रधानमंत्री की डिग्री को लेकर सवाल उठाए जाने पर मनोज तिवारी ने कहा कि पहली बारी ये सारी डिग्री पब्लिक डोमेन में है. ये लोग कोर्ट का समय वेस्ट कर रहे हैं. अरविंद केजरीवाल देश विरोधी चेहरों का मोहरा हैं. ये वहीं व्यक्ति है जिसने देश की 26 जनवरी की परेड़ को भी रोकने की कोशिश की थीण् ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है. सीएम केजरीवाल जैसे लोग कोर्ट और चुनाव आयोग के महत्त्व को ठुकराने का काम कर रहे हैं. यह चीजें ठीक नहीं है. देश विरोधी और अलगांववादी जैसे अनेक चीजें इनके खिलाफ हैं.
बहुत जल्द जेल जाएंगे दिल्ली के सीएम
एक दिन पहले रामनवमी के अवसर पर यूपी के मिर्जापुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मनोज तिवारी ने कहा था कि सीएम अरविंद केजरीवाल बहुत जल्द जेल जाने वाले हैं. केजरीवाल भ्रष्टाचारियों के बहुत बड़े सरदार हैं. भगवान श्रीराम हमेशा न्याय करते हैं. इससे आगे कहा कि बीजेपी सरकार नीति जीरो टालरेंस की है. ऐसे में किसी भी अपराधी का लंबे समय तक बचे रहना संभव नहीं है.
यह भी पढ़ें: Delhi Crime News: भगवा ध्वज का अपमान करने का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस की जांच जारी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)