दिल्ली के कालकाजी विधानसभा क्षेत्र के नवजीवन और नेहरू कैम्प झुग्गियों  को खाली कराए जाने के डीडीए के नोटिस के बाद यहां रहने वाले लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. लोग सड़कों पर इकट्ठा हो कर इसके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. लोगों के इस विरोध प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी और कालकाजी से विधायक आतिशी भी डीडीए और बीजेपी का विरोध करती नजर आईं. 


चुनाव के बाद वादा खिलाफी का आरोप


इसी के खिलाफ डीडीए ऑफिस पहुंचे नेहरू कैम्प और नवजीवन कैम्प में रहने वाले लोगों के साथ आप विधायक लोगों के साईन किए हुए पेटिशन के साथ पहुंची थीं. इनका कहना है कि दिल्ली नगर निगम चुनाव के पहले प्रधानमंत्री ने दिल्ली के झुग्गी निवासियों से उनका पुनर्वास कर बेहतर जिंदगी देने का वादा किया था.लेकिन चुनाव नतीजे आने के बाद डीडीए ने झुग्गी निवासियों को अपना घर खाली करने का आदेश दिया है और कहा है कि उनके लिए डीडीए कोई वैकल्पिक इंतजाम कर रहा है. 


आम आदमी पार्टी ने जताया विरोध


डीडीए ने इसे लेकर कुछ झुग्गी बस्तियों में नोटिस चिपका कर झुग्गियों को खाली करने का आदेश जारी किया है.डीडीए की इस कार्रवाई पर आम आदमी पार्टी ने विरोध जताते हुए इसे झुग्गी वासियों के साथ धोखा करार दिया है.कालकाजी से आम आदमी पार्टी की विधायक अतिशी ने गुरुवार को स्थानीय झुग्गी वासियों के साथ मिलकर बीजेपी पर वादाखिलाफी के आरोप लगाया. उन्होंने नारेबाजी की और कहा कि एमसीडी चुनाव में झुग्गी वासियों को उनके घर के पास ही पुनर्वास करने के वादे से बीजेपी मुकर रही है.


सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोगों ने कालकाजी स्थित डीडीए ऑफिस के बाहर जमकर नारेबाजी की.प्रदर्शन में आतिशी भी शामिल हुईं. उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला करते हुए कहा कि पहले चुनाव से पहले बीजेपी के लोग बोलते थे कि जहां झुग्गी, वहीं मकान लेकिन अब एमसीडी के चुनाव खत्म हो गए तो अपने वादों से मुकर रहे हैं. उन्होंने इसे स्थानीय लोगों के साथ धोखा बताया.


बीजेपी पर लगाया यह आरोप


उन्होंने कहा कि जो लोग यहां पर रहते हैं,यही पले बढ़े हैं,उन्हें अब यहां से भेजने की तैयारी की जा रही है.उनकी मांग है कि यहां रह रहे लोगों को यही फ्लैट बना कर दिए जाएं.जबकि डीडीए उन्हें यहां से हटा कर नरेला भेजना चाह रहा है,इसका वो और यहां रहने वाले लोग विरोध करते हैं.आप की विधायक ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि देश में एक ही सरकार है जो गरीबों के घरों पर बुलडोजर चला रही है.दिल्ली ही नहीं देश के अलग-अलग राज्यों में बीजेपी शासित राज्यों में गरीबों के घरों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है.आम आदमी पार्टी इसका विरोध करती है.जहां भी इस तरह की कार्रवाई होगी, वहां आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता, नेता और विधायक सबसे पहले मौजूद रहेंगे. इसका विरोध करेंगे.


ये भी पढ़ें


Delhi News: प्रगति मैदान अंडरग्राउंड टनल में पानी से हो रही है लोगों को परेशानी, हटाने में जुटे हैं PWD और दिल्ली जल बोर्ड