(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bakrid 2023: बकरीद पर भारी संख्या में लोगों ने अदा की नमाज, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, लोगों से की ये अपील
Delhi Police Traffic Advisory: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बकरीद को देखते हुए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. साथ ही लोगों से रूट डायवर्जन का पालन करने की भी अपील की है.
Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में आज ईद उल अजहा यानी बकरीद का त्योहार लोग धूमधाम से मना रहे हैं. भारी संख्या में लोग सुबह से ही दिल्ली के जामा मस्जिद सहित अन्य चर्चित मस्जिदों पर नमाज अदा करने के लिए जमा जुए. लोगों के आने-जाने का सिलसिला जारी है. बकरीद को ध्यान में रखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. कई क्षेत्रों में ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान जारी किए हैं. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान के मुातबिक ही लोगों से घर से बाहर निकलने की अपील की है.
बकरीद के दौरान लोगों की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए भारी संख्या में व्यस्ततम इलाकों में दिल्ली पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं. बड़े पैमाने पर अर्ध सैनिक बलों के जवान भी चप्पे चप्पे पर तैनात किए गए हैं. ट्रैफिक पुलिस की तैयारियों की तस्वीर आप तक एबीपी लाइव की टीम पहुंचा रही है. राजधानी दिल्ली में ईद उल अजहा यानी बकरीद के अवसर पर जामा मस्जिद में नामज के बाद लोगों ने एक दूसरे को ढेर सारी मुबारकबाद दी. सभी शांति और समृद्धि की कामना की. वहीं परिजनों ने मौके पर मौजूद अपने बच्चों को गुब्बारे और खिलौने दिलवाए.
ये भी पढ़ेंः Delhi: DU के 12 कॉलेजों के लिए 400 करोड़ जारी, शिक्षा मंत्री आतिशी का दावा- 'बढ़ाया गया तीन गुना बजट'