International Yoga Day: दिल्ली में योग को लेकर लोगों में दिखा उत्साह, काउंसलर रेणु बोलीं- 'योग को बनाएं जीवन का अनिवार्य हिस्सा'
Yoga In Delhi: दिल्ली के पटपड़गंज स्थित आचार्य निकेतन पार्क में योग दिवस के अवसर पर लोगों को तुलसी का पौधा भेंट किया गया.
Delhi News: देश और दुनिया में आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. इस अवसर पर लोग अपने स्वस्थ और आरोग्यवान जीवन के लिए एक नया संकल्प लेते हुए नजर आ रहे हैं. दिल्ली के पटपड़गंज स्थित आचार्य निकेतन पार्क में भी योग दिवस के अवसर पर सैकड़ों की संख्या में लोग जमा हुए और आसन और प्राणायाम की क्रियाएं की. इसके अलावा यहां योग के लिए आने वाले लोगों को तुलसी का पौधा भी वितरण किया गया. साथ ही लोगों को पर्यावरण संरक्षण को लेकर खुद की जिम्मेदारी के बारे में भी बताया गया.
दिल्ली के पटपड़गंज स्थित आचार्य निकेतन पार्क में योग दिवस पर आधारित एक कार्यक्रम का आयोजित किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने उपस्थित होकर एक साथ योग क्रियाएं और प्राणायाम किया. इस मौके पर क्षेत्रीय लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा था. सूर्य नमस्कार, भ्रामड़ी प्राणायाम, अनुलोम विलोम, कपाल भारती, शीर्षासन सहित कई योग क्रियाओं को लोगों ने वहां मौजूद प्रशिक्षक की देखरेख में संपन्न किया. इस मौके पर लोक पार्षद द्वारा सभी लोगों को तुलसी का पौधा भेंट किया गया.
योग को बनाएं जीवन का अनिवार्य हिस्साः रेणु
पटपड़गंज वार्ड की सभासद रेनू चौधरी ने लोगों को तुलसी का पौधा भी भेंट करने के बाद क्षेत्र में लोगों को नियमित तौर पर योग करने के लिए भी अपील की. एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान रेनू चौधरी ने कहा कि आज के समय में मानसिक और शारीरिक रूप से खुद को स्वस्थ रखने के लिए हमें योग को अपने जीवन का अनिवार्य हिस्सा बना लेना चाहिए. कुछ मिनट के योग प्राणायाम आसन से हम अपने शरीर को पूरी तरह स्वस्थ रख सकते हैं. उन्होंने कहा कि आज का दिन दुनिया भर के लोगों के लिए नए संकल्प और ऊर्जा से भर देने वाला साबित होगा. स्थानीय पार्षद रेणु ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी आभार जताते हुए कहा कि आज उनके द्वारा शुरू की गई यह मुहिम देश के साथ दुनिया को भी एक नई राह प्रदान कर रही है. उनका विशेष आभार जिन्होंने लोगों को स्वस्थ रहने के साथ महत्वपूर्ण भारतीय परंपरा को पूरे विश्व में एक अहम स्थान दिलाया. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग परिवार के सदस्यों और आसपास के लोगों को नियमित तौर पर योग करने के लिए प्रेरित करते रहें.