Non Stop Bus Service: मार्च 2024 से शूरू होगी ये सेवा, 2 घंटे में दिल्ली से देहरादून पहुंचेंगे लोग, जानें और क्या है इसकी खासियत?
Delhi to Dehradun Expressway: दिल्ली से देहरादून एक्सप्रेसवे चालू होने पर वेस्ट यूपी के पांच जिलों के लोगों को भी नॉन स्टॉप बस सेवा लाभ मिलेगा.
Delhi to Dehradun Expressway News: देश की राजधानी दिल्ली के लोगों के लिए अब उत्तराखंड की राजधानी देहरादून जाना और भी आसान होने वाला है. महज सवा दो घंटे में फर्राटा भड़ते हुए आप दिल्ली से देहरादून पहुंच जाएंगे. है न चैंकाने वाली बात. ऐसा दिल्ली से देहरादून नॉन स्टॉप बस सेवा शुरू होने की वजह से होगा. दिल्ली से देहरादून को जोड़ने के लिए बनाये जा रहे छह लेन वाले एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य लगातार तेजी पर है. इस बात की संभावना है कि तय समय पर निर्माण कार्य पूरा हो जाए. अगर ऐसा हुआ तो मार्च, 2024 से दिल्ली से देहरादून के बीच नाॅन स्टाॅप बस सेवाएं एक्सप्रेसवे पर सरपट दौड़ती नजर आएंगी. यात्री दिल्ली से सफर शुरू करने के बाद सवा दो घंटे में देहरादून पहुंच जाएंगे
एक्सप्रेसवे का काम पूरा होने के बाद दिल्ली से बिना रुके देहरादून तक पहुंचा जा सकेगा. अभी दिल्ली से देहरादून तक जाने में तकरीबन पांच घंटे का समय लगता है. अभी गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर, रुड़की के रास्ते वाहन देहरादून तक जाते हैं. इस दौरान लगभग 250 किलोमीटर की दूरी वाहन चालकों को तय करनी पड़ती है. वहीं, इस एक्सप्रेसवे के बनने के बाद यह दूरी घटकर 210 किलोमीटर रह जाएगी. इससे करीब सवा दो घंटे में बिना रुके वाहन से देहरादून तक पहुंचा जा सकेगा.
दिसंबर तक काम पूरा होने की संभावना
पिछले दिनों दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के पहले दो चरणों की समीक्षा की गई, जिसमें नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने एक्सप्रेसवे का कार्य तय लक्ष्य के अनुरूप पाया है. समीक्षा बैठक के बाद एनएचएआई ने नवंबर से दिसंबर के बीच निर्माण कार्य पूरा होने की संभावना जताई है. उसके बाद जनवरी और फरवरी 2024 में एक्सप्रेसवे पर वाहनों का ट्रायल रन किया जाएगा. इसी दौरान एक्सप्रेसवे के लिए बन रही एलिविटेड रोड पर लोड टेस्ट भी किया जाएगा. उसके बाद फरवरी अंत या मार्च के पहले सप्ताह में एक्सप्रेसवे वाहनों के आवागमन के लिए खोल दिया जाएगा.
90% पिलर बनकर तैयार
एनएचएआई से जुड़े अधिकारियों के अनुसार परियोजना का निर्माण कार्य सही दिशा में आगे बढ़ रहा है. अक्षरधाम से यूपी बॉर्डर, यानी लोनी तक पहले चरण का काम 40 प्रतिशत पूरा हो गया है. इस चरण में पिलर खड़े करने का काम भी करीब 70 प्रतिशत पूरा हो गया है. इसके बाद पिलर के ऊपर गॉर्डर रखने का काम चल रहा है. जिस हिस्से में पिलर रखने का काम शुरू हो गया है, वहां सड़क भी तैयार की जा रही है. वहीं, दूसरे हिस्से में लोनी बॉर्डर से बागपत ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे तक का काम भी लगभग 45 से 50 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है. करीब दो किलोमीटर हिस्से में पिलर के ऊपर गॉर्डर रखने का काम पूरा कर लिया गया है. बाकी हिस्से में पिलर तैयार करने का काम करीब 90 प्रतिशत तक हो चुका है.
वेस्ट यूपी के 5 जिलों के लोगों को मिलेगा इसका लाभ
दिल्ली गाजियाबाद से लगते लोनी के हिस्से में कुछ पिलर खड़े होने बाकी हैं, जिन्हें एक से डेढ़ माह में खड़ा कर लिया जाएगा. एक्सप्रेसवे बनने पर पश्चिमी यूपी में गाजियाबाद, बागपत, शामली, मुजफ्फरनगर व अन्य जिले भी डायरेक्ट दिल्ली और देहरादून से जुड़ जाएंगे.