देशभर में पेट्रोल, डीजल और सीएनजी के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. तेल और सीएनजी गैस के दामों में इजाफा से परेशान दिल्ली और एनसीआर के ड्राइवर संघ ने सरकार के खिलाफ 18 अप्रैल को दो दिनों का चक्का जाम करने का ऐलान किया है. टैक्सी और ऑटो ड्राइवर यूनियन ने 8 अप्रैल को केंद्र और दिल्ली सरकार के खिलाफ प्रोटेस्ट करते हुए चालकों के लिए 35 रुपये सब्सिडी की मांग की थी. यूनियन संघ ने सरकार को चेतावनी दी थी कि 6 दिनों के अंदर पेट्रोल और सीएनजी पर हमारी मांगों को नहीं माना गया, तो हम चक्का जाम करेंगे.


दिल्ली टैक्सी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सम्राट ने कहा "हमने ईंधन के बढ़ते दामों को लेकर केंद्र और दिल्ली सरकार बात करने की कोशिश की, लेकिन दोनों ही सरकार की ओर से यूनियन से कोई बात करने नहीं आया. जिसके 5 दिनों बाद हमने स्ट्राइक करने का फैसला किया." एसोसिएशन अध्यक्ष ने बताया कि इस प्रोटेस्ट में कैब और टैक्सी ड्राइवर भी शामिल हुए. 


सर्वोदय ड्राइवर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि ठाकुर ने कहा, कि दिल्ली सरकार ने ओला(OLA) और उबर (UBER) की तर्ज पर एप्प को लांच कर दिया है, लेकिन पेट्रोल और सीएनजी के बढ़ोत्तरी दामों को लेकर दिल्ली सरकार के पास कोई इंतजाम नहीं है.


Delhi Budaun Darwaza: दिल्ली के इस इलाके में 1100 साल पुराने 'बदायूं दरवाजे' की होगी खोज, खिलजी ने यहीं पर छोड़ी थी शराब की लत


बता दें कि चुनाव समाप्त होने के देशभर में पेट्रोल, डीजल और सीएनजी के दामों में लगातार इजाफा हो रहा है. पेट्रोल के दामों में 80 पैसे प्रतिदिन के हिसाब से बढ़ोतरी हो रही है, तो दिल्ली में अब तक सीएनजी के दामों में 12.48 प्रति  किलोग्राम का इजाफा हो गया है. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 105.41 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है. बता दें कि दीपावली पर केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर लगने उत्पाद शुल्क( Excise Duty ) और वेट को कम किया था जिससे पेट्रोल के रेट में करीब 12 रुपये और डीजल के दामों में 7 रुपये प्रति लीटर की गिरावट देखने को मिली थी.


Delhi News: मुंडका में गली के डॉगी पर युवक ने चाकू से किया हमला, पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताई ये वजह