Petrol Diesel Price before Budget: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) हर साल की तरह आज 2023-24 का आम बजट (Budget 2023) लोकसभा में पेश करेंगी. सदन में बजट पेश होने से पहले सबकी नजर इस बात पर है कि नये साल पर वो अपने बजट पिटारे में किसके लिए, क्या लेकर आ रही हैं. जहां तक पेट्रोल-डीजल की कीमतों की बात है तो आज सुबह उसमें कोई बदलाव नहीं देखा गया है. देश के चार प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल एक दिन पहले के दाम पर बिक रहे हैं. इसके बावजूद लोग यह जानना चाहते हैं कि चालू वित्तीय वर्ष में वित्त मंत्री तेल पर कोई अतिरिक्त अधिभार तो नहीं लगाने जा रही हैं. 
 
वैसे भी देश के प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दामों (Petrol Diesel Price) पर लगभग एक जनवरी 2023 ये ही ब्रेक लगा हुआ है. देश की राजधानी नई दिल्ली में पेट्रोल-डीजल आज भी दिन पहले के भाव पर स्थिर है. दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपए और डीजल की कीमत 89.62 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर है. इसी तरह मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल और डीजल की कीमत एक दिन पहले के रेट पर ​स्थिर है. देश के अलग-अलग राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों की बात करें तो कुछ राज्यों में आंशिक बदलाव हुआ है. साफ है कि तेल की कीमतें बढ़ेगी या घटेगी, इसके लिए लोगों को सदन में बजट पेश होने तक का इंतजार करना होगा. 


प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल के भाव 


नई दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपए और डीजल की कीमत 89.62 रुपए प्रति लीटर 
मुंबई शहर में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपए और  डीजल की कीमत 94.27 रुपए प्रति लीटर
कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपए और डीजल की कीमत 92.76 रुपए प्रति लीटर 
चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपए और डीजल की कीमत 94.24 रुपए प्रति लीटर 


प्रमुख राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम 


बिहार में पेट्रोल 109.23 रुपए और डीजल 95.88 रुपए प्रति लीटर
उत्तर प्रदेश में पेट्रोल 96.38 रुपए और डीजल 89.55 रुपए प्रति लीटर
उत्तराखंड पेट्रोल 95.43 रुपए और डीजल 90.45 रुपए प्रति लीटर
छत्तीसगढ़ में पेट्रोल 102.98 रुपए और डीजल 95.96 रुपए प्रति लीटर
गुजरात में पेट्रोल 92.17 रुपए और डीजल 92.17 रुपए प्रति लीटर
हरियाणा में पेट्रोल 97.53 रुपए और डीजल 90.37 रुपए प्रति लीटर
हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल 95.88 रुपए और डीजल 85.12 रुपए प्रति लीटर
जम्मू और कश्मीर में पेट्रोल 101.27 रुपए और डीजल 86.37 रुपए प्रति लीटर
झारखंड में पेट्रोल 100.23 रुपए और डीजल 95.03 रुपए प्रति लीटर
मध्य प्रदेश में पेट्रोल 109.62 रुपए और डीजल 94.81 रुपए प्रति लीटर
महाराष्ट्र में पेट्रोल 106.96 रुपए और डीजल 93.46  रुपए प्रति लीटर
पंजाब में पेट्रोल 96.64 रुपए और डीजल 86.99 रुपए प्रति लीटर
राजस्थान में पेट्रोल 108.20 रुपए और डीजल 93.47 रुपए प्रति लीटर
पश्चिम बंगाल में पेट्रोल 107.26 रुपए और डीजल 93.90 रुपए प्रति लीटर


दरअसल, स्टेट लेवल पर लगने वाले टैक्स की वजह से अलग-अलग राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अलग-अलग होती हैं. आप एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को  RSP <space> कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. अपने शहर का RSP कोड जानने के लिए https://iocl.com/petrol-diesel-price पर क्लिक करें. 


यह भी पढ़ें: उमर, श​रजील सहित 7 आरोपी जेल में फिर उठा पाएंगे विशेष सुविधा का लाभ, जानें कोर्ट ने जेल प्रशासन को क्यों दी ये हिदायत