केंद्र सरकार ने हाल ही में पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाई, जिसके बाद कई राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की गई. हालांकि दिल्ली में अभी तक अरविंद केजरीवाल सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम में किसी तरह की कमी नहीं की है. इस बीच दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार के इस फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि एक्साइज ड्यूटी पांच रुपये कम करने से काम नहीं चलेगा कम से कम 15 रुपये और कम होने चाहिए.
'15 रुपये होने चाहिए कम'
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मैं केंद्र सरकार से निवेदन करना चाहता हूं कि आप ने जो तेल की एक्साइज ड्यूटी पर पांच रुपये कम किए हैं, उससे काम नहीं चलने वाला है, कम से कम 15 रुपये और कम किए जाए. जितनी एक्साइज ड्यूटी आप लोगों ने बढ़ाई थी उसे नीचे लेकर आए."
दिल्ली में ये है आज पेट्रोल-डीजल के दाम
अन्य राज्यों की तुलना में दिल्ली में पेट्रोल के दाम थोड़े ज्यादा हैं. दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 103. 97 रुपये है, जबकि डीजल की प्राइस 86. 67 रुपये प्रति लीटर है. केंद्र सरकार द्वारा दाम कम करने के बाद दिल्ली सरकार द्वारा पेट्रोल और डिजल के दाम कम नहीं किए गए हैं.
इन राज्यों ने नहीं घटाई कीमत
महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, पंजाब और राजस्थान ने वैट में फिलहाल कटौती नहीं है. पंजाब में आज कैबिनेट की बैठक में जिसमें कटौती पर फैसला लिया जा सकता है. जिसके बाद जनता को पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से राहत मिल सकती है.
ये भी पढ़ें