Petrol Price: दिल्ली में पेट्रोल 103.97 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है तो वहीं डीजल का दाम 86.67 रुपये प्रति लीटर है. जबकि दिल्ली से सटे और एनसीआर में आने वाले नोएडा की बात करें तो पेट्रोल 95.51 रुपये और डीजल 87.01 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. दूसरी तरफ गुरुग्राम में पेट्रोल 95.90 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.11 रुपये प्रति लीटर ही उपलब्ध है.
इसका हिसाब निकाला जाए तो दिल्ली के मुकाबले नोएडा में 8.46 रुपये और गुरुग्राम में 8.07 रुपये कम दाम पर पेट्रोल मिल रहा है. हालांकि डीजल के दाम में बहुत ज्यादा अंतर नहीं है और दिल्ली की तुलना में नोएडा में डीजल 0.34 पैसे तो गुरुग्राम में 0.44 पैसे प्रति लीटर महंगा है.
दिल्ली में पेट्रोल पंप पर बिक्री में 25% की गिरावट
ऐसे में दिल्ली में रहने वाले लोगों पर डीजल के दामों से कोई खास फर्क नहीं पड़ता लेकिन पेट्रोल पर 8 रुपये से ज्यादा का अंतर आ रहा है. जिसको देखते हुए नोएडा और गुरुग्राम से सटे या यहां आने-जाने वाले लोग दिल्ली में पेट्रोल न लेकर एनसीआर के क्षेत्रों में ले रहे हैं. यही कारण है कि इसका असर दिल्ली के पेट्रोल पंपों पर पड़ने लगा है. पेट्रोल पंप डीलरों के अनुसार, शुक्रवार से दिल्ली में पेट्रोल पंप पर बिक्री में 25% की गिरावट आई है.
दिल्ली के बजाय नोएडा या गुरुग्राम और फरीदाबाद या गाजियाबाद, एनसीआर में आता है और इन सभी जगहों पर पेट्रोल कम दाम पर मिल रहा है. इन सभी जगहों की दिल्ली से औसत दूसरी मात्र 15 किलोमीटर के आसपास है. ऐसे में लोगों को इन जगहों पर पेट्रोल लेने में लाभ दिख रहा है. दिल्ली में औसतन एक दिन में लगभग 2.67 मिलियन लीटर पेट्रोल और 1.67 मिलियन लीटर डीजल की खपत होती है. इसके अलावा सीएनजी की वजह से भी कमी हुई है.
दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन ने किया वैट कम करने का अनुरेध
आपको यहां बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा 5 नवंबर को पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में 5 रुपये और 10 रुपये प्रति लीटर की कटौती करने के बाद, उत्तर प्रदेश और हरियाणा सहित कई राज्यों ने वैट कम कर दिया, जिससे उन राज्यों में पेट्रोल-डीजल और सस्ता हो गया. हालांकि, दिल्ली में राज्य शुल्क पेट्रोल पर 30% और डीजल पर 16.75% पर ही रहा. जिससे लोगों को अलग से कोई छूट नहीं मिल पाई. दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के मुताबिक पेट्रोल पंप डीलरों के साथ-साथ राज्य को भी राजस्व का नुकसान हो रहा है, जिसे लेकर दिल्ली सरकार से वैट को कम करने का अनुरोध किया गया है.
ये भी पढ़ें:-
अयोध्या फैसले पर सलमान खुर्शीद ने की SC की तारीफ, हिंदुत्व की राजनीति को बताया खतरनाक
UP Cabinet Decision: यूपी सरकार ने कैबिनेट की बैठक में लिए कई अहम फैसले, पढ़ें बड़ी बातें