Petrol Diesel Price in Delhi: महंगाई की मार! दिल्ली-NCR में फिर बढ़ गए पेट्रोल-डीजल के दाम, अब ये होंगे नए रेट
Petrol Diesel Price: दिल्ली और नोएडा में रविवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. इसका सीधा असर लोगों की जेब पर पड़ने वाला है. तेल कंपनियों ने नए रेट भी जारी कर दिए हैं.
Petrol Diesel Price Hike: बढ़ती महंगाई के बीच लोगों की जेब पर एक और झटका लगा है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर में रविवार को पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ गए हैं. दिल्ली समेत नोएडा में पेट्रोल और डीजल 6-6 पैसे महंगा हो गया है, जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल अब 96.65 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.82 रुपये लीटर बिक रहा है. वहीं गौतमबुद्ध नगर में पेट्रोल 96.65 रुपये और गाजियाबाद में 96.58 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. जबकि हापुड़ में पेट्रोल की कीमत 96.62 रुपए प्रति लीटर है.
प्रमुख शहरों में जानें क्या हैं नए रेट
दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर में पेट्रोल 96.65 रुपये और गाजियाबाद में 96.58 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. जबकि हापुड़ में पेट्रोल की कीमत 96.62 रुपए प्रति लीटर है. बुलंदशहर में 97.72 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. डीजल रेट की बात करें तो बुलंदशहर में 90.26 रुपए है. गौतमबुद्धनगर 89.62 रुपए, गाजियाबाद में 89.75 रुपए और हापुड़ में 89.80 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. गुड़गांव में आज डीजल की 89.72 प्रति लीटर और पेट्रोल की कीमत 96.84 रुपए प्रति लीटर है. फरीदाबाद में पेट्रोल 97.49 रुपए और डीजल की कीमत 90.35 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है.
ऐसे चेक करें अपने शहर के नए रेट
सरकारी तेल कंपनियां हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल की कीमतें तय करती हैं. यह कीमतें कच्चे तेल की दाम पर निर्भर करती हैं. ऐसे में तेल कंपनियां ग्राहकों को एसएमएस के जरिए इसे चेक करने की सुविधा भी देती हैं. इंडियन ऑयल के ग्राहक अपने शहर के पेट्रोल -डीजल का दाम जानने के लिए चेक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर भेज दें. एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर मैसेज भेजें. वहीं बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज दें. इसके बाद कुछ ही मिनटों में आपको ताजा रेट्स का मैसेज मिल जाएगा.
हर रोज सुबह 6 बजे जारी होते हैं रेट
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हर रोज बदलाव होता है. यही वजह है कि तेल कंपनियों द्वारा तय रेट हर दिन सुबह 6 बजे से लागू हो जाता है. दरअसल, पेट्रोल और डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजों का रेट हर राज्य का अलग—अलग होता है. इनको जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है. इतना ही नहीं, इंटरनेशन मार्केट में उतार-चढ़ाव की वजह से तेज का रेट बदलता है. यही वजह है कि पेट्रोल-डीजल के दाम हर रोज जारी होते हैं.
यह भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली में चढ़ने लगा पारा, भीषण गर्मी के लिए हो जाएं तैयार, जानें क्या है IMD का अपडेट