Petrol-Diesel Price in Delhi: एक हफ्ते बाद दिल्ली में कितना सस्ता बिक रहा है पेट्रोल-डीजल?
केंद्र की मोदी सरकार ने पेट्रोल पर 5 रुपये और डीजल पर 10 रुपये एक्साइज ड्यूटी नहीं घटाई थी. तब, दिल्ली में पेट्रोल 109.69 प्रति लीटर जबकि डीजल 98.42 रुपये प्रति लीटर मिल रहा था.
Petrol-Diesel Price in Delhi: केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क में कमी करने के बाद दिल्ली सहित सभी राज्यो में इसके दाम में कमी आई है. कुछ राज्यों ने वैट में भी कटौती की है, जिसकी वजह वहां के पेट्रोल-डीजल थोड़े और कम दाम पर मिल रहे हैं. हालांकि दिल्ली सरकार ने अभी तक वैट कम नहीं किया है. इस मौके पर आइये जानते हैं कि एक सप्ताह पहले की तुलना में इस समय दिल्ली में पेट्रोल-डीजल कितना सस्ता बिक रहा है.
सबसे पहले हम बात करते हैं, एक सप्ताह पहले यानी 1 नवंबर की. जब केंद्र की मोदी सरकार ने पेट्रोल पर 5 रुपये और डीजल पर 10 रुपये एक्साइज ड्यूटी नहीं घटाई थी. तब, दिल्ली में पेट्रोल 109.69 प्रति लीटर जबकि डीजल 98.42 रुपये प्रति लीटर मिल रहा था. अब यानी 8 नवंबर को दिल्ली में पेट्रोल का दाम 103.97 रुपये प्रति लीटर है, वहीं डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. इससे हिसाब निकाला जा सकता है कि पिछले एक हफ्ते में पेट्रोल पर आम लोगों के 5.72 रुपये और डीजल पर 11.75 रुपये की बचत हो रही है. यही नहीं जब से उत्पाद शुल्क में कमी की गई है तब से पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई भी बढ़ोतरी नहीं हुई है.
इसके अलावा उत्पाद शुल्क में कटौती से पहले एक नवंबर को दिल्ली में केंद्रीय उत्पाद शुल्क 32.90 रुपये प्रति लीटर और वैट 30 प्रतिशत था, जो पेट्रोल के खुदरा बिक्री मूल्य का 54 प्रतिशत बैठता है. यह उत्पाद शुल्क में पांच रुपये प्रति लीटर की कमी के बाद दिल्ली में घटकर 50 प्रतिशत रह गया है. इसी तरह दिल्ली में डीजल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क 31.80 रुपये प्रति लीटर, वैट 16.75 प्रतिशत और प्रति किलोलीटर 250 रुपये का हवाई परिवेश शुल्क लगता है, जिससे कुल मिलाकर कर 48 प्रतिशत तक पहुंच गया था. यह उत्पाद शुल्क में 10 रुपये प्रति लीटर की कटौती के बाद दिल्ली में घटकर 40 प्रतिशत पर आ गया है. अगर वैट में कटौती की जाती है, तो कीमतें और नीचे आएंगी. पेट्रोल पंप डीलरों को पेट्रोल पर 3.85 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 2.58 रुपये प्रति लीटर का कमीशन दिया जाता है.
SMS से जानें, अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम
आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है. इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं. बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं.
ये भी पढ़ें
Delhi Weather and Pollution Today: जानें, दिल्ली में कैसा रहेगा आज मौसम, प्रदूषण से मिली थोड़ी राहत