Petrol Diesel Price: दिल्ली में यूपी, हरियाणा, राजस्थान और पंजाब के मुकाबले कितना महंगा है पेट्रोल-डीजल, जानिए
पेट्रोल डीजल के दाम कम होने के बाद पेट्रोल के रेट में 6 रुपये से अधिक और डीजल के रेट में 11 रुपये तक की कमी दर्ज की गई है. हालांकि, अभी भी कई जगहों पर पेट्रोल के दाम 100 रुपये से अधिक है
![Petrol Diesel Price: दिल्ली में यूपी, हरियाणा, राजस्थान और पंजाब के मुकाबले कितना महंगा है पेट्रोल-डीजल, जानिए Petrol Diesel price in Delhi, UP, Haryana, Rajasthan and Punjab Petrol Diesel Price: दिल्ली में यूपी, हरियाणा, राजस्थान और पंजाब के मुकाबले कितना महंगा है पेट्रोल-डीजल, जानिए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/14/751a96713ff17ad448cdcf4b589c80f9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Petrol Diesel Price: भारत सरकार ने जब से पेट्रोल-डीजल के दाम कम किए हैं तब से लोगों को बड़ी राहत मिली है. पेट्रोल डीजल के दाम कम होने के बाद पेट्रोल के रेट में 6 रुपये से अधिक और डीजल के रेट में 11 रुपये तक की कमी दर्ज की गई है. हालांकि, अभी भी कई जगहों पर पेट्रोल के दाम 100 रुपये से अधिक है पर डीजल के दाम अब पहले के मुकाबले काफी कम हुए हैं. पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल और डीजल के स्थिर दामों ने लोगों को बहुत राहत दी है. देश की राजधानी दिल्ली में भी पेट्रोल-डीजल के दाम कम होने से लोगों को काफी राहत मिली है. आज हम आपको दिल्ली और उसके पड़ोसी राज्यों यूपी, हरियाणा, राजस्थान और पंजाब के पेट्रोल-डीजल के दाम बताएंगे जिससे आपको यह पता चलेगा कि राजधानी में इन राज्यों के मुकाबले पेट्रोल-डीजल के दाम कितने कम हैं.
दिल्ली
देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दाम पिछले कुछ दिनों से स्थिर हैं. यहां इस समय पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 103.97 रुपये है, वहीं राजधानी में डीजल की कीमत 86.67 रुपये प्रति लीटर है.
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए केंद्र सरकार के बाद राज्य सरकार ने भी पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट को कम कर लिया था. यूप में फिलहाल पेट्रोल के दाम 95.05 रुपये प्रति लीटर है, वहीं डीजल के दाम 86.56 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गई है.
हरियाणा
हरियाणा में भी पेट्रोल-डीजल के दाम में कमी आई है. हरियाणा में इनके दाम कम होने से लोगों को काफी राहत मिली है. हरियाणा में फिलहाल पेट्रोल के दाम 95.47 रुपये प्रति लीटर है, वहीं डीजल के दाम 86.69 रुपये प्रति लीटर है.
राजस्थान
केंद्र सराकर के बाद राजस्थान सरकार ने भी कल पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट टैक्स को कम कर लिया है. जिसके कारण यहां पेट्रोल के दाम में चार रुपये और डीजल के दाम में पांच रुपये की कमी आई है. राजस्थान में फिलहाल पेट्रोल 107.20 रुपये प्रति लीटर है, वहीं डीजल 90.83 रुपये प्रति लीटर मिल रही है.
पंजाब
पंजाब में भी विधानसभा के चुनावा नजदीक आ गए हैं. विधानसभा चुनाव के पहले यहां पेट्रोल-डीजल के दाम में भी कमी आई है. यहां पेट्रोल के दाम 95.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल 84.42 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
यह भी पढ़ें:
Delhi News: दिल्ली पुलिस ने किया ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पांच सदस्य गिरफ्तार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)