Petrol Diesel Price: दिल्ली-एनसीआर में नोएडा, गाजियाबाद या गुरुगाम में कहां पेट्रोल-डीजल खरीदना है सस्ता, जानिए
आज फिर दिल्ली-एनसीआर में पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा हो गया है. इसी के साथ बता दें कि एक हफ्ते में आज छठी बार तेल की कीमत बढ़ाई गई है.
Petrol-Diesel Price Today: सरकारी तेल कंपनियों ने आज फिर पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम में बढ़ोतरी की है. गौरतलब है कि आम आदमी को महंगाई का झटका देते हुए ईंधन (Fuel) की कीमत पिछले 7 दिनों में 6 बार बढ़ाई जा चुकी हैं. कई राज्यों में तो पेट्रोल-डीजल के दाम 110 रुपये से ज्यादा हो गए हैं. वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी पेट्रोल की कीमत 100 के आंकड़े को छूने वाली है. फिलहाल आज दिल्ली में पेट्रोल पर 30 पैसे और डीजल पर 35 पैसे की बढ़ोतरी की गई है. इधर हर रोज पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने की वजह से आम आदमी टेंशन में है. चलिए यहां हम आपको बताते हैं कि दिल्ली-एनसीआर में कहां सबसे सस्ता पेट्रोल मिल रहा है.
दिल्ली-एनसीआर में आज पेट्रोल-डीजल के क्या हैं दाम
- दिल्ली – पेट्रोल 99.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.77 रुपये प्रति लीटर है.
- गाजियाबाद- पेट्रोल 99.27 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.91 रुपये प्रति लीटर है.
- नोएडा- पेट्रोल 99.22 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.86 रुपये प्रति लीटर हैं.
- गुरुग्राम- पेट्रोल 99.79 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.12 रुपये प्रति लीटर हैं.
दिल्ली एनसीआर में कहा मिल रहा है सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल
दिल्ली-एनसीआर में पेट्रोल के दाम 100 के पार जाने वाले हैं. हालांकि दिल्ली-एनसीआर के गाजियाबाद, दिल्ली, नोएडा और गुड़गांव में से नोएडा में आज पेट्रोल सबसे सस्ता मिल रहा है. यहां आज पेट्रोल के दाम 99.22 रुपये हैं. वहीं डीजल दिल्ली में सबसे सस्ता मिल रहा है.
ये भी पढ़ें