Petrol-Diesel Price: पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल-डीजल के दाम में लोगों को राहत है. केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाने के बाद राज्य सरकारों ने भी वैट में कमी की. हालांकि राज्य में वैट की दरें घटाने को लेकर कई सराकर ने दूसरे पर सवाल उठाएं. उन राज्यों में एक पंजाब भी है, जहां शुरू में वैद की दर कम नहीं होने पर विपक्षी पार्टियों ने सरकार को घेरा था. लेकिन अब पंजाब में भी वैट की दरों में कमी की जा चुकी है, जिसकी वजह से राज्य में पेट्रोल-डीजल की दाम में कमी आई है. बल्कि यह भी कहा जा सकता है कि पंजाब में ही पेट्रोल के भाव में सबसे अधिक कटौती हुई है.


पंजाब में पेट्रोल के दाम में 16.02 रुपये प्रति लीटर की हुई कटौती


पंजाब में पेट्रोल का दाम सबसे अधिक 16.02 रुपये प्रति लीटर कम हुआ है. पंजाब में पेट्रोल पर वैट 11.27 रुपये प्रति लीटर कम हुआ है. उत्तर प्रदेश में इसमें 6.96 रुपये प्रति लीटर की कटौती हुई थी. बिहार ने 3.21 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी. पेट्रोल पर इतने रुपये की कटौती देश के किसी दूसरे राज्य में नहीं हुई है.


लद्दाख में हुई डीजल के दाम से सबसे ज्यादा कटौती


हालांकि केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में डीजल मूल्य में सर्वाधिक कटौती हुई है. लद्दाख में पेट्रोल 13.43 रुपये प्रति लीटर और कर्नाटक में 13.35 रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ है. लद्दाख में डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर की उत्पाद शुल्क की कटौती के अलावा वैट में भी 9.52 रुपये प्रति लीटर की कमी की गई है. वहीं पंजाब ने डीजल पर वैट 6.77 रुपये कम किया है जबकि उत्तर प्रदेश ने इसमें 2.04 रुपये प्रति लीटर की कटौती की है. उत्तराखंड ने डीजल पर वैट 2.04 रुपये और हरियाणा ने भी 2.04 रुपये प्रति लीटर घटाया है. बिहार ने डीजल पर वैट 3.91 रुपये प्रति लीटर घटाया है. मध्य प्रदेश ने डीजल पर कर में 6.96 रुपये प्रति लीटर की कटौती की है.


कई राज्यों में हुई कटौती


केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में पांच रुपये प्रति लीटर और डीजल में 10 रुपये प्रति लीटर की कटौती के बाद 25 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों ने वाहन ईंधन पर वैट घटाया है। हालांकि कई राज्यों में वैट नहीं घटाई गई है, जिनमें दिल्ली, राजस्थान, छत्तीसगढ़ आदि राज्य भी शामलि है.


ये भी पढ़ें-


Janjati Gaurav Divas: पहला जनजातीय स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय देशवासियों को समर्पित, PM मोदी ने कहा- प्रकृति से छेड़छाड़ समाज के कल्याण का रास्ता नहीं


Good Governance: पीएम मोदी ने अपने 77 मंत्रियों को 8 समूहों में बांटा, कहा- काम पर फोकस करें, मीडिया से बात पर नहीं! (विकास भदौरिया)