Petrol Diesel Price Today in Delhi NCR: दिल्ली एनसीआर समेत देशभर के सभी शहरों और राज्यों में पेट्रोल डीजल के नए रेट जारी हो गए हैं. तेल की कीमतों में आज भी कुछ खास बदलाव नहीं किया गया है और कीमतें लगभग स्थिर हैं. बात करें बड़े शहरों की तो दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर, मुंबई शहर में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. वहीं बात करें डीजल की तो दिल्ली में डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. बता दें कि हर दिन सुबह 6 बजे तेल कंपनियां पेट्रोल डीजल के नए रेट जारी करती हैं.


दिल्ली एनसीआर में दाम
गौतम बुद्ध नगर में पेट्रोल 96.76 रुपये प्रति लीटर, गाजियाबाद में 96.26 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. वहीं डीजल की बात करें तो गौतम बुद्ध नगर में डीजल 89.93 रुपये प्रति लीटर, गाजियाबाद में डीजल 89.45 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. गुरुग्राम में डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. फरीदाबाद में डीजल 90.35 रुपये प्रति लीटर है. गुरुग्राम में पेट्रोल 96.89 रुपये प्रति लीटर है. फरीदाबाद में पेट्रोल 97.49 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.


लंबे समय से बड़ा बदलाव नहीं
बता दें कि 22 मई 2022 से देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला है. हालांकि मामूली उतार चढ़ाव जारी रहता है, लेकिन इससे कुछ खास प्रभाव नहीं पड़ता है. तेल की कीमतें बढ़नी या घटनी कई बातों पर निर्भर करती हैं. इसमें अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत, डॉलर, अंतर्राष्ट्रीय परिस्थितियां, मांग आदि शामिल हैं. इस समय अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 85 डॉलर प्रति बैरल के आसपास है. पिछले कुछ दिनों में अतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें थोड़ी बढ़ीं हैं.


Delhi: आधार-पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के दौरान सावधान, बुरे फंस सकते हैं आप!