Petrol Diesel Price in NCR: नोएडा-गाजियाबाद में घट गए पेट्रोल-डीजल के दाम, अब 1 लीटर के लिए चुकाने होंगे मात्र इतने रुपये
Petrol Diesel Price Today: दिल्ली से सटे नोएडा में गुरुवार को पेट्रोल 31 पैसे और डीजल 28 पैसे सस्ता बिक रहा है. गाजियाबाद में भी तेल के दाम घटे हैं.
Petrol Diesel Price on 18 May 2023: हर रोज की तरह आज भी पेट्रोल-डीजल के दाम सरकारी तेल कंपनियों द्वारा जारी कर दिए गए हैं. देश के चार प्रमुख महानगरों में फ्यूल रेट्स स्थिर बने हुए हैं, लेकिन दिल्ली के पास शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम में गुरुवार को बदलाव हुआ है. नोएडा में आज पेट्रोल 31 पैसे और डीजल 28 पैसे सस्ता बिक रहा है. पेट्रोल 96.69 रुपये और डीजल 89.86 रुपये लीटर के हिसाब से बिक रहा है.
गाजियाबाद में 18 मई को पेट्रोल 35 पैसे सस्ता और डीजल 33 पैसे सस्ता होकर क्रमश: 96.23 रुपये और 89.42 रुपये लीटर बिक रहा है. इसके अलावा, दिल्ली से सटे गुरुग्राम में पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी की बात करें तो पेट्रोल 21 पैसे और डीजल 20 पैसे महंगा हो गया है. पेट्रोल 97.10 रुपये और 89.96 रुपये लीटर के हिसाब से आज बिक रहा है.
दिल्ली एनसीआर में तेल के दाम
नोएडा: पेट्रोल 96.69 रुपये और डीजल 89.86 रुपये प्रति लीटर
गाजियाबाद: पेट्रोल 96.23 रुपये और 89.42 रुपये प्रति लीटर
गुरुग्राम: पेट्रोल 97.10 रुपये और 89.96 रुपये प्रति लीटर
फरीदाबाद: पेट्रोल 97.48 रुपये और डीजल 90.35 रुपये प्रति लीटर
देश के प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
दिल्ली: पेट्रोल 96.72 रुपये, डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
मुंबई: पेट्रोल 106.31 रुपये, डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता: पेट्रोल 106.03 रुपये, डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई: पेट्रोल 102.63 रुपये, डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
तेल के दाम यहां से करें चेक
देश में हर रोज पेट्रोल-डीजल की कीमतें सरकारी तेल कंपनियों द्वारा जारी किया जाता है. तेल के दाम राज्य और शहर के हिसाब से अलग-अलग होती है. यदि आप अपने शहर के फ्यूल रेट चेक करना चाहते हैं तो इंडियन ऑयल के ग्राहकों को RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. बीपीसीएल (BPCL) के उपभोक्त नए दाम चेक करने के लिए <डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज दें. एचपीसीएल (HPCL) उपभोक्ता नए रेट्स पता करने के लिए HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर SMS भेजें. एसएमएस भेजने के कुछ ही मिनटों बाद आपको नए रेट्स का एसएमएस मिल जाएगा.
यह भी पढ़ें: Delhi Rain: दिल्ली-NCR में तेज बारिश, IMD ने जारी किया तेज हवाएं चलने का अलर्ट