Petrol Diesel Price Today: क्रूड ऑयल की कीमत में बदलाव, जानिए दिल्ली एनसीआर में क्या हैं पेट्रोल-डीजल के दाम?
Delhi: दिल्ली (Delhi) में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर फिलहाल स्थिर बनी हुई है, लेकिन लगातार बढ़ते हुए इन रेटों की वजह से आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
Petrol Diesel Price Delhi: विदेशी बाजार में कच्चे तेल के दामों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. गुरुवार 30 मार्च को कच्चे तेल की कीमत में उछाल नजर आया. डब्लूटीआई क्रूड ऑयल की कीमत 0.04 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई. डब्लूटीआई क्रूड ऑयल की कीमत 73 डॉलर प्रति बैरल आंकी गई. वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल 78 डॉलर प्रति बैरल है. इसी बीच तेल कंपनियों की ओर से नए रेट जारी किए गए हैं.
दिल्ली एनसीआर में ये हैं दाम
देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर फिलहाल स्थिर बनी हुई है. लेकिन लगातार बढ़ रहे हुए इन रेटों की वजह से लोगों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बढ़ती महंगाई के बीच पेट्रोल-डीजल की कीमतों से आम जन प्रभावित हैं. वहीं दिल्ली से सटे इलाकों की बात करे तो नोएडा (Noida) में पेट्रोल 89.82 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर ही बिक रहा है. गुरुग्राम (Gurugram) में पेट्रोल 96.77 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं यहां डीजल 89.72 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं दिल्ली से सटे फरीदाबाद में आज पेट्रोल 97.49 रुपये मिल रहा है. वहीं डीजल की बात करें तो उसका दाम 90.35 रुपये है.
इस तरह चेक कर सकते हैं दाम
भारत में हर दिन देश की प्रमुख तेल कंपनियां जैसे हिंदुस्तान पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल और भारत पेट्रोलियम शहरों के हिसाब से पेट्रोल-डीजल प्राइस को सुबह 6 बजे जारी करती है. इन दामों को पता करने के लिए आपको केवल एक मैसेज भेजना होता है. बीपीसीएल (BPCL) ग्राहक पेट्रोल-डीजल रेट चेक करने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज दें.
एचपीसीएल (HPCL) के कस्टमर HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज दें.
इंडियन ऑयल (IOC) के ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेज दें.