Petrol-Diesel Prices: केंद्र की मोदी सरकार ने दीपावली से एक दिन पहले देशवासियों को बड़ी राहत देते हुए पेट्रोल पर 5 रुपये और डीज़ल पर 10 रुपये की एक्साइज ड्यूटी घटा दी. पेट्रोल और डीज़ल के बढ़ते दाम से आम जनता काफी परेशान थी, ऐसे में उनको बड़ी राहत मिल गई है. केंद्र सरकार के फैसले के बाद यूपी और उत्तराखंड जैसे राज्यों ने पेट्रोल-डीज़ल के दामों में कटौती कर दी है.
अब हम आपको एक डेटा के ज़रिये यह बताने जा रहे हैं कि पेट्रोल पर 5 रुपये और डीज़ल पर 10 रुपये की एक्साइज ड्यूटी कम होने के बाद आपको अपने शहर में 4 नवंबर को किस दाम पर पेट्रोल-डीज़ल मिलेंगे. वहीं एक्साइज ड्यूटी घटाने के बाद जिस दाम पर आपको पेट्रोल और डीज़ल मिलेंगे, इतने ही दाम पर कितने महीने पहले आपको पेट्रोल-डीज़ल मिले थे. हमने आपके लिए जो डेटा तैयार किया उससे बात निकलकर सामने आई है कि लगभग साढ़े तीन महीने के पुराने दाम पर डीज़ल तो लगभग एक महीने के पुराने दाम पर आज पेट्रोल मिल रहे हैं. दूसरी तरफ 3 नवंबर की तुलना में 4 नवंबर को कितने प्रति लीटर कितने रुपये घटे हैं.
दिल्ली
4 नवंबर को पेट्रोल का दाम- ₹ 103.97 प्रति लीटर, डीज़ल का दाम- ₹ 86.67 प्रति लीटर
3 नवंबर की तुलना में कितना घटा पेट्रोल का दाम - ₹ 6.07 प्रति लीटर, डीज़ल का दाम- ₹ 11.75 प्रति लीटर
इससे पहले कब इतने दाम पर मिला था पेट्रोल- 8 अक्टूबर (₹ 103.84 प्रति लीटर), डीज़ल- 10 जून (₹ 86.75 प्रति लीटर)
नोएडा
4 नवंबर को पेट्रोल का दाम- ₹ 101.25 प्रति लीटर, डीज़ल का दाम- ₹ 87.27 प्रति लीटर
3 नवंबर की तुलना में कितना घटा पेट्रोल का दाम - ₹ 5.91 प्रति लीटर, डीज़ल का दाम- ₹ 11.82 प्रति लीटर
इससे पहले कब इतने दाम पर मिला था पेट्रोल- 9 अक्टूबर (₹ 101.37 प्रति लीटर), डीज़ल- 15 जून (₹ 87.59 प्रति लीटर)
लखनऊ
4 नवंबर को पेट्रोल का दाम- ₹ 101.02 प्रति लीटर, डीज़ल का दाम- ₹ 87.07 प्रति लीटर
3 नवंबर की तुलना में कितना घटा पेट्रोल का दाम - ₹ 5.92 प्रति लीटर, डीज़ल का दाम- ₹ 11.82 प्रति लीटर
इससे पहले कब इतने दाम पर मिला था पेट्रोल- 9 अक्टूबर (₹ 101.16 प्रति लीटर), डीज़ल- 10 जून (₹ 87.13 प्रति लीटर)
गुरुग्राम
4 नवंबर को पेट्रोल का दाम- ₹ 101.56 प्रति लीटर, डीज़ल का दाम- ₹ 87.25 प्रति लीटर
3 नवंबर की तुलना में कितना घटा पेट्रोल का दाम - ₹ 5.89 प्रति लीटर, डीज़ल का दाम- ₹ 11.83 प्रति लीटर
इससे पहले कब इतने दाम पर मिला था पेट्रोल- 9 अक्टूबर (₹ 101.67 प्रति लीटर ), डीज़ल- 10 जून (₹ 87.22 प्रति लीटर)
जयपुर
4 नवंबर को पेट्रोल का दाम- ₹ 111.19 प्रति लीटर, डीज़ल का दाम- ₹ 95.79 प्रति लीटर
3 नवंबर की तुलना में कितना घटा पेट्रोल का दाम - ₹ 6.35 प्रति लीटर, डीज़ल का दाम- ₹ 12.69 प्रति लीटर
इससे पहले कब इतने दाम पर मिला था पेट्रोल- 9 अक्टूबर (₹ 111.25 प्रति लीटर), डीज़ल- 10 जून (₹ 95.75 प्रति लीटर)
देहरादून
4 नवंबर को पेट्रोल का दाम- ₹ 99.36 प्रति लीटर, डीज़ल का दाम- ₹ 87.53 प्रति लीटर
3 नवंबर की तुलना में कितना घटा पेट्रोल का दाम - ₹ 6.64 प्रति लीटर, डीज़ल का दाम- ₹ 11.82 प्रति लीटर
इससे पहले कब इतने दाम पर मिला था पेट्रोल- 6 अक्टूबर (₹ 99.38 प्रति लीटर), डीज़ल- 12 जून (₹ 87.64 प्रति लीटर)
भोपाल
4 नवंबर को पेट्रोल का दाम- ₹ 112.48 प्रति लीटर, डीज़ल का दाम- ₹ 95.33 प्रति लीटर
3 नवंबर की तुलना में कितना घटा पेट्रोल का दाम - ₹ 6.27 प्रति लीटर, डीज़ल का दाम- ₹ 12.50 प्रति लीटर
इससे पहले कब इतने दाम पर मिला था पेट्रोल- 8 अक्टूबर (₹ 112.31 प्रति लीटर), डीज़ल- 10 जून (₹ 95.29 प्रति लीटर)
रायपुर
4 नवंबर को पेट्रोल का दाम- ₹ 101.91 प्रति लीटर, डीज़ल का दाम- ₹ 93.80 प्रति लीटर
3 नवंबर की तुलना में कितना घटा पेट्रोल का दाम - ₹ 5.82 प्रति लीटर, डीज़ल का दाम- ₹ 12.58 प्रति लीटर
इससे पहले कब इतने दाम पर मिला था पेट्रोल- 8 अक्टूबर (₹ 101.75 प्रति लीटर), डीज़ल- 10 जून (₹ 93.86 प्रति लीटर)
पटना
4 नवंबर को पेट्रोल का दाम- ₹ 108.15 प्रति लीटर, डीज़ल का दाम- ₹ 93.32 प्रति लीटर
3 नवंबर की तुलना में कितना घटा पेट्रोल का दाम - ₹ 5.87 प्रति लीटर, डीज़ल का दाम- ₹ 11.97 प्रति लीटर
इससे पहले कब इतने दाम पर मिला था पेट्रोल- 13 अक्टूबर (₹ 108.26 प्रति लीटर), डीज़ल- 20 जून (₹ 93.48 प्रति लीटर)
रांची
4 नवंबर को पेट्रोल का दाम- ₹ 98.72 प्रति लीटर, डीज़ल का दाम- ₹ 91.76 प्रति लीटर
3 नवंबर की तुलना में कितना घटा पेट्रोल का दाम - ₹ 5.68 प्रति लीटर, डीज़ल का दाम- ₹ 12.28 प्रति लीटर
इससे पहले कब इतने दाम पर मिला था पेट्रोल- 9 अक्टूबर (₹ 98.85 प्रति लीटर), डीज़ल- 10 जून (₹91.76 प्रति लीटर)
यह भी पढ़ें-
Petrol Diesel Price: दिवाली पर UP के लोगों को मिला बड़ा गिफ्ट, 12 रुपये कम हुई पेट्रोल-डीजल की कीमत