Petrol-Diesel Price: दिल्ली में चार नवंबर से नहीं बदले पेट्रोल-डीजल के दाम, लोगों को कीमत के कम होने का अब भी इंतजार
केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल के एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बाद जो दाम में कमी हुई थी, वही अभी तक बरकरार है. 4 नवंबर को दिल्ली में पेट्रोल 103.97 रुपये और डीजल 86.67 प्रति लीटर हो गया था.
Petrol-Diesel Price: केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल के एक्साइज ड्यूटी में कटौती करने के बाद देश की राजधानी दिल्ली सहित सभी राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम में कमी आई और लोगों को बढ़ती कीमत से राहत मिली. इस दौरान कई ऐसे राज्य भी थे जिन्होंने वैट की दरों में भी कमी की, जिससे वहां पेट्रोल-डीजल और सस्ता हुआ.
दिल्ली सरकार ने नहीं की अब तक वैट की दरों में कमी
लेकिन दिल्ली की बात करें तो केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल के एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बाद जो दाम में कमी हुई थी, वही अभी तक बरकरार है. 4 नवंबर को दिल्ली में पेट्रोल 103.97 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 प्रति लीटर हो गया था, तो 18 नवंबर को भी यही दाम है. इसकी तुलना में एनसीआर के क्षेत्र नोएडा और गुरुग्राम में लगभग 8 रुपये पेट्रोल-डीजल के दाम कम है. हालांकि डीजल में कुछ पैसे दिल्ली में ही सस्ते हैं. नोएडा में पेट्रोल का दाम 95.51 रुपये जबकि डीजल 87.01 रुपये प्रति लीटर है, वहीं गुरुग्राम में डीजल 87.11 और पेट्रोल 95.9 रुपये प्रति लीटर है. इसका कारण दिल्ली में पेट्रोल-डीजल पर केजरीवाल सरकार की तरफ से वैट की दरों को कम नहीं करना है.
इसका असर ये हुआ है कि दिल्ली के पंपों पर पेट्रोल की बिक्री में कमी आ गई है. ऐसे में डीलर के साथ-साथ विपक्ष के नेता भी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से वैट की दरों में कमी करने की मांग कर रहे हैं, जिसकी वजह से पेट्रोल-डीजल के दाम में लोगों को और राहत मिले. इस बीच कई ऐसे राज्य थे जिन्होंने पहले वैट की दरें कम नहीं की थी लेकिन बाद में उन्होंने वैट की दरें भी घटाई, जिसकी वजह से पेट्रोल-डीजल और सस्ता हुआ. अब देखना ये होगा कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार कब तक वैट की दरों में कमी करती है
हर दिन 6 बजे बदलती है कीमत
आपक बता दें कि प्रति दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह छह बजे से ही नए रेट्स लागू हो जाती हैं. पेट्रोल-डीजल के दाम में कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है. पेट्रोल-डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-