Petrol-Diesel Prices Reduce: केंद्र की मोदी सरकार ने पेट्रोल पर 5 रुपये जबकि डीज़ल पर 10 रुपये की उत्पाद शुल्क पर कटौती की है, जिससे पेट्रोल और डीज़ल के दामों मे कमी आ गई है. केंद्र सरकार की इस घोषणा के बाद सभी राज्यों में पेट्रोल 5 रुपये और डीज़ल के दाम 10 रुपये घट गए हैं. हालांकि कुछ ऐसे भी राज्य हैं जहां की सरकार ने भी वैट की दरें घटाई है, जिसके बाद उन राज्यों में पेट्रोल-डीज़ल थोड़ा और सस्ता हुआ है. इस मौके पर जानते हैं बिहार, यूपी, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में पेट्रोल- डीजल कितना सस्ता हुआ है?
बिहार
बिहार में लोगों को डबल फ़ायदा हुआ है. जहां पेट्रोल-डीज़ल की कीमत 5-10 रूपये प्रति लीटर से भी अधिक घट गए हैं. दरअसल नीतीश सरकार ने पेट्रोल और डीज़ल की क़ीमतों पर वैट घटाने का फैसला किया. इससे राज्य में पेट्रोल पर 1 रुपया 30 पैसा और डीजल पर 1 रुपया 90 पैसे और सस्ता हो जाएगा. केंद्र सरकार की तरफ से पेट्रोल पर 5 रुपया और डीजल पर 10 रुपये की कटौती कर दी थी. दोनों राहतों के बाद अब बिहार के लोगों को पेट्रोल पर 6.30 रुपया और डीजल 11.90 रुपया सस्ता मिलेगा.
यूपी
बिहार की तरह उत्तर प्रदेश सरकार ने भी बुधवार को वैट की दरें घटा कर पेट्रोल और डीज़ल की क़ीमतों और कम कर दिया है. योगी सरकार ने पेट्रोल पर 7 रुपए और डीज़ल पर 2 रुपए वैट घटा दिया है. एक्साइज ड्यूटी और वैट घटने से प्रदेश में पेट्रोल और डीज़ल प्रदेश में 12 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं.
उत्तराखंड
केंद्र सरकार के फ़ैसले के बाद उत्तराखंड सरकार ने भी पेट्रोल पर दो रुपये प्रति लीटर की अतिरिक्त छूट दी है. इसके बाद से गुरुवार से प्रदेश में पेट्रोल के दामों में सात रुपये की कमी की गई है. हालांकि उत्तराखंड सरकार ने डीज़ल पर अतिरिक्त छूट नहीं दी है, जिसकी वजह से राज्य में डीज़ल 5 रुपये ही कम हुए हैं.
मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश में पेट्रोल 5 रुपये और डीज़ल के दाम 10 रुपये ही कम हुए है. क्योंकि मध्य प्रदेश सरकार ने वैट दर को कम करने का कोई फैसला अभी तक नहीं लिया है.
हरियाणा
बिहार और यूपी की तरह हरियाणा सरकार ने भी राज्य में पेट्रोल और डीज़ल में VAT को कम कर दिया है. अब पूरे हरियाणा में पेट्रोल और डीज़ल, दोनों 12 रुपये प्रति लीटर सस्ते हो गए हैं.
पंजाब
मध्य प्रदेश की तरह पंजाब में भी प्रदेश सरकार ने वैट दर को कम करने का कोई फैसला अभी तक नहीं लिया है. जिसकी वजह से राज्य में पेट्रोल 5 रुपये और डीज़ल के दाम 10 रुपये ही कम हुए हैं.
ये भी पढ़ें-
अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में क्यों नहीं खेले वरुण चक्रवर्ती? BCCI ने दिया जवाब
राहुल द्रविड़ बने टीम इंडिया के नए हेड कोच, न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज़ से संभालेंगे जिम्मेदारी