Petrol Diesel Price Today: हर रोज की तरह शुक्रवार को भी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए हैं. तेल की कीमतों को लेकर आज भी दिल्ली एनसीआर के लोगों के लिए राहत की कोई खबर नहीं है. दिल्ली में तेल के दाम स्थिर हैं, वहीं गाजियाबाद, नोएडा और गुड़गांव में तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. यह बदलाव उपभोक्ताओं को खर्च का बोझ बढ़ाने वाला है. दिल्ली को छोड़कर तीनों शहर में तेल की कीमतों में 12 पैसे लेकर 32 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी हुई है.
तेल कंपनियों की ओर शुक्रवार को जारी तेल की कीमतों के मुताबिक देश की राजधानी दिल्ली में तेल की कीमत कल के दाम पर स्थिर बने हुए हैं. गाजियाबाद में पेट्रोल की कीमत में 32 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. जबकि डीजल की कीमतों में 30 पैसे प्रति लीटर की कमी आई है. जहां तक नोएडा की बात है तो वहां पर पेट्रोल की कीमतों में 13 पैसे और डीजल के दाम में 12 पैसे प्रति लीटर बढ़े हैं. गुड़गांव में पेट्रोल और डीजल के दाम 19 पैसे प्रति लीटर बढ़ें हैं.
दिल्ली एनसीआर में आज पेट्रोल-डीजल के दाम
- दिल्ली: पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
- गाजियाबाद: पेट्रोल 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर
- नोएडा (गौतमबुद्ध नगर) : पेट्रोल 96.92 रुपये और डीजल 90.08 रुपये प्रति लीटर
- गुड़गांव: पेट्रोल 96.99 रुपये और डीजल 89.86 रुपये प्रति लीटर
हर दिन सुबह यहां से चेक करें रेट्स
देश में हर रोज पेट्रोल-डीजल के नए दाम (Petrol Diesel Rates) तेल कंपनियां (Oil Companies) द्वारा सुबह छह बजे जारी किया जाता है. ताजा रेट्स को आप केवल एसएमएस (SMS) के जरिए हासिल कर सकते हैं. ताजा रेट पता करने के लिए एचपीसीएल (HPCL) ग्राहक एक मैसेज HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज दें. बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक <डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजें. IOC के जरिए ताजा रेट्स पता करने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजें. इसके बाद कुछ ही मिनटों में पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट्स के बारे में आपको जानकारी मिल जाएगी.
यह भी पढ़ें: Delhi: 'सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं', संजय सिंह का BJP पर तंज- LG जनादेश का उल्लंघन नहीं कर सकते