Petrol Diesel Price: देश के प्रमुख महानगरों यानी दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल-डीजल के भाव (Petrol Diesel Price ) कल की कीमत पर स्थिर बने हुए हैं. वहीं नोएडा और लखनऊ में पेट्रोल डीलज के दाम कल की तुलना में कुछ सस्ते हुए हैं. जबकि गुरुग्राम और जयपुर में पेट्रोल-डीजल महंगा हो गया है. इसके अलावा, देश के अन्य शहरों में तेल के दाम स्थिर बने हुए हैं.
दिल्ली से सटे गुड़गांव में आज पेट्रोल की कीमत 96.99 रुपए है तो एक दिन पहले इसके दाम दो पैसे कम 96.97 रुपए थे. जयपुर की बात करें तो आज 108.44 रुपए पेट्रोल बिक रहा है तो कल 108.08 रुपए पर बिका था. यानी दोनों शहर में पेट्रोल की कीमतों में आज आंशिक बढ़ोतरी हुई है. इसके उलट नोएडा में आज पेट्रोल की कीमत 96.58 कल 96.59 रुपए था. लखनऊ में आज पेट्रोल की कीमत 96.57 रुपए कल 96.61 रुपए था. कहने का मतलब यह है कि नोएडा में आज पेट्रोल एक पैसा तो लखनऊ चार पैसे प्रति लीटर सस्ते दामों में बिक रहे हैं.
गुड़गांव और जयपुर में बढ़ें तेल के दाम
इसी तरह डीजल की बात करें तो गुड़गांव में आज डीजल की कीमत 89.86 रुपए पर बिक रहा है तो कल 89.84 रुपए पर बिका था. वहीं जयपुर में आज 93.68 रुपए और कल 93.36 रुपए है. यानी गुड़गांव और जयपुर में कल की तुलना में आज डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है. दोनों शहरों के लोगों को आज पेट्रोल और डीजल लेने पर ज्यादा पैसों का भुगतान करना होगा. इसके उलट नोएडा में आज डीजल की कीमत 89.75 रुपए कल 89.76 रुपए पर बिका था. लखनऊ में आज डीजल की कीमत 89.76 रुपए जबकि कल 89.80 रुपए प्रति लीटर के भाव पर बिके थे.
जानें प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
नई दिल्ली पेट्रोल 96.72 रुपए प्रति लीटर, डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर
कोलकाता-पेट्रोल 106.03 रुपए प्रति लीटर, डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर
मुंबई-पेट्रोल 106.31 रुपए प्रति लीटर, डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर
चेन्नई-पेट्रोल 102.63 रुपए प्रति लीटर, डीजल 94.24 रुपए प्रति लीटर
गुरुग्राम पेट्रोल 96.99 रुपए प्रति लीटर, डीजल 89.86 रुपए प्रति लीटर
नोएडा पेट्रोल 96.58 रुपए प्रति लीटर, डीजल 89.76 रुपए प्रति लीटर
बेंगलुरु पेट्रोल 101.94 रुपए प्रति लीटर, डीजल 87.89 रुपए प्रति लीटर
भुवनेश्वर पेट्रोल 103.11 रुपए प्रति लीटर, डीजल 94.68 रुपए प्रति लीटर
चंडीगढ़ पेट्रोल 96.20 रुपए प्रति लीटर, डीजल 84.26 रुपए प्रति लीटर
हैदराबाद पेट्रोल 109.66 रुपए प्रति लीटर, डीजल 97.82 रुपए प्रति लीटर
जयपुर पेट्रोल 108.44 रुपए प्रति लीटर, डीजल 93.68 रुपए प्रति लीटर
लखनउ पेट्रोल 96.57 रुपए प्रति लीटर, डीजल 89.76.24 रुपए प्रति लीटर
पटना पेट्रोल 107.80 रुपए प्रति लीटर, डीजल 94.52 रुपए प्रति लीटर
यह भी पढ़ें: Delhi News: 'खट्टर साहब! रेपिस्ट के साथ हो या महिलाओं के?' राम रहीम की परौल पर स्वाति मालीवाल ने उठाए सवाल