Petrol Diesel Rate: ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में आए उछाल की वजह से मंगलवार सुबह कई शहरों में पेट्रोल और डीजल (Petrol diesel Price) की कीमतों में बदलाव आया है. सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी पेट्रोल-डीजल के खुदरा भाव में आज यूपी में गिरावट दिख रही तो बिहार में भाव चढ़े हैं. हालांकि, दिल्ली-मुंबई जैसे बड़े राज्यों में आज भी कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया है.
वहीं सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार, यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले (नोएडा-ग्रेटर नोएडा) में पेट्रोल 13 पैसे की मामूली गिरावट के साथ आज सुबह 96.79 रुपये लीटर में बिक रहा है. जबकि डीजल 12 पैसे सस्ता होकर 89.96 रुपये लीटर बिक रहा है. वहीं बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 6 पैसे महंगा होकर 107.65 रुपये लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल 6 पैसे चढ़कर 94.426 रुपये लीटर पहुंच गया है.
चार महानगरों में क्या है पेट्रोल-डीजल का भाव
- दिल्ली में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
जानें अन्य शहरों के पेट्रोल-डीजल के भाव
- जयपुर में पेट्रोल 108.08 रुपये और डीजल 93.36 रुपये प्रति लीटर
- भोपाल में पेट्रोल 108.67 रुपये और डीजल 93.92 रुपये प्रति लीटर
- बंग्लुरू में पेट्रोल 101.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर
- लखनऊ में पेट्रोल 96.58 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.77 रुपये प्रति लीटर
- पटना में पेट्रोल 107.65 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.42 रुपये प्रति लीटर
अलग-अलग शहरों का पेट्रोल-डीजल प्राइस ऐसे करें चेक
भारत में हर दिन तेल कंपनियां सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के ताजा भाव जारी करती हैं. इसे आप एक SMS के जरिए चेक कर सकते हैं. इंडियन ऑयल के ग्राहकों को RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. वहीं एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक पेट्रोल-डीजल के नए प्राइस को चेक करने के लिए HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज दें. वहीं बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहकों को RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना होगा. इसके बाद तेल कंपनी अपने ग्राहक को उस शहर का नया प्राइस SMS के जरिए भेज देगी.