PGCIL Diploma Trainee Recruitment 2022: पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) ने डिप्लोमा ट्रेनी पदों (PGCIL Diploma Trainee Bharti 2022) पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों के लिए आवेदन करने के योग्य और इच्छुक हों वे बताए गए प्रारूप में अंतिम तारीख के पहले अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए पीजीसीआईएल की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – www.powergrid.in इस रिक्रूटमेंट ड्राइव (PGCIL Diploma Trainee Recruitment 2022) के माध्यम से डिप्लोमा ट्रेनी के कुल 16 पद भरे जाएंगे. ये भी जान लें कि इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
जरूरी तारीखें -
पीजीसीआईएल डिप्लोमा ट्रेनी (PGCIL Recuitment 2022) पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 मार्च से शुरू हो चुकी है इसलिए अगर आप भी इच्छुक हों तो और देर न करते हुए जल्दी से जल्दी अप्लाई कर दें. इन पदों के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 20 अप्रैल 2022 है.
वैकेंसी विवरण –
पीजीसीआईएल की ये भर्तियां लद्दाख और कश्मीर रीजन के लिए हैं. कुल 16 पदों पर भर्ती होगी. इनमें से पांच पद कश्मीर के लिए हैं और बाकी पद लद्दाख के लिए हैं. इलेक्ट्रिकल और सिविल डिप्लोमा ट्रेनी पदों पर नियुक्ति की जाएगी.
आयु सीमा और चयन प्रक्रिया –
इन पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष तय की गई है. जहां तक सेलेक्शन प्रॉसेस की बात है तो इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा. ये परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी.
आवेदन शुल्क –
पीजीसीआईएल के इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 300 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. आरक्षित श्रेणी और पीएच कैंडिडेट्स को कोई शुल्क नहीं देना है. विस्तार से जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: