Delhi: बदलेगी राजधानी की तस्वीर, आतिशी बोलीं- 'अब जी20 की तर्ज पर चमकेगी पूरी दिल्ली'
Atishi News: दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल का आदेश है कि अब पूरी दिल्ली को जी-20 की तर्ज पर सुंदर बनाएंगे.
Delhi News: दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल का स्पष्ट निर्देश है कि पूरी दिल्ली को G20 के समय की तरह सुंदर बनाया जाए. आगामी 6 से 8 महीनों से G20 सम्मेलन को ध्यान में रखते हुए काम किया जा रहा था. अब ऐसा ही सौंदर्यीकरण का काम पूरी दिल्ली में किया जाएगा. मंत्री आतिशी ने कहा कि हम फव्वारों और Statues सहित PWD की संपत्ति की देखभाल के लिए अलग से एक टीम नियुक्त करेंगे.
मंगलवार को आतिशी ने साकेत का दौरा किया और सड़कों और फुटपाथों का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा, "दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का निर्देश है कि जैसे जी-20 के लिए हमने दिल्ली के कुछ हिस्सों को सुंदर बनाया और चमकाया, वैसा ही हम पूरी दिल्ली में करेंगे. उन्होंने कहा कि अभी दिल्ली में कुछ हिस्सों में सड़कें ठीक हैं. कुछ इलाकों में सड़कों की स्थिति अच्छी नहीं है. कहीं पर पौधे हैं, तो कहीं नहीं हैं. यह हाल पूरी दिल्ली में है. अब हम पूरी दिल्ली को जी-20 की तर्ज पर चमकाएंगे.
मिशन मोड में काम करेगी एमसीडी
बता दें कि आप विधायक दुर्गेश पाठक ने भी मंगलवार को मीडिया से बातचीत में बताया है कि एमसीडी एरिया को चमकाने के लिए का नया एजेंडा तैयार किया गया है. अब अनाधिकृति कॉलोनियों में साफ सफाई पर जोर देने की योजना दिल्ली सरकार की है. इन कॉलोनियों में कूड़े का निस्तारण सबसे बड़ी चुनौती है. इन चुनौतियों से पार पाने के लिए ही 9 प्वाइंट एजेंडा तैयार किया गया है. इसके लिए अलग-अलग टीमों का गठन करने के साथ निगरानी तंत्र भी विकसित किए जाएंगे.
डेली बेसिस पर होगा कूड़ें का उठान
एमसीडी 311 ऐप का रिस्पांस टाइम बेहतर करने का लक्ष्य रखा गया है. ताकि लोग गंदगी की शिकायत करें तो कम से कम समय में उसका समाधान कराना संभव हो सके. अब अनाधिकृत कॉलोनियों के खाली प्लॉटों से डेली बेसिस पर कूड़े का उठान करवाया जाएगा. खाली प्लाटों के डिफॉल्टरों और कूड़ा डालने वालों पर जुर्माना लगेगा. नालों में प्लास्टिक की सफाई और रिप्लेसमेंट का काम प्रभावी तरीके से कराने की योजना है. भीड़भाड़ के बावजूद दिल्ली के बाजारों में दो बार साफ सफाई कराने का भी लक्ष्य रखा है.