Delhi News: गर्मियां आते ही दिल्ली में पानी की समस्या गहराने लगती है. तमाम दावों के बीच कई ईलाकों में टैकरों से पानी पहुंचाया जाता है. इस बीच दिल्ली में पानी को लेकर सर्वेक्षण भा आ गया है. दिल्ली आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22 में कहा गया है कि दिल्ली में अब 93 प्रतिशत घरों में पाइप से पानी की आपूर्ति हो रही है. राजधानी में गर्मी के दौरान पानी का उत्पादन 953 मिलियन गैलन (एमजीडी) प्रति दिन बरकरार रखा गया है.


उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा शुक्रवार को विधानसभा में सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश की गई. रिपोर्ट पेश करते हुए उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि इस साल दिल्ली में जलापूर्ति की मांग बढ़कर 1505 एमजीडी होने वाली है, जिसकी आपूर्ति 1,200 एमजीडी रहने की उम्मीद है.


15,041 किलोमीटर लंबे पाइपलाइन नेटवर्क के जरिये जलापूर्ति 
साथ ही रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि वर्तमान में लगभग दो करोड़ लोगों को 15,041 किलोमीटर लंबे पाइपलाइन नेटवर्क के जरिये जलापूर्ति की जा रही है. इसके अलावा 125 भूमिगत जलाशयों से भी लोगों को पानी की आपूर्ति की जा रही है.


इस रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार 1,797 अनधिकृत कॉलोनियों में से 1583 में नियमित जलापूर्ति कर रही है. जबकि 602 ऐसी कॉलोनियों को अब तक सीवर नेटवर्क से जोड़ा जा चुका है. दिल्ली के लोगों तक आसानी से पानी पहुंच जाए इसके लिए सरकार काम कर रही है.


बता दें कि तमाम रिपोर्टों में दावा किया जा चुका है कि दिल्ली का भूमिगत जल और नीचे जा रहा है, जो आने वाले भविष्य में एक बड़ा जल संकट बनकर उभर सकता है. इसीलिए लोगों को पानी बचाने की तरफ भी ध्यान देना चाहिए. ताकि आने वाली पीढ़ीयों के लिए जर संचय हो सके.


यह भी पढ़ें: Delhi Metro Stations पर नहीं होगी अब कॉल ड्रॉप की समस्या, नेटवर्क सही करने को लेकर DMRC ने बनाया प्लान