Delhi Assembly Election 2024: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की दिल्ली इकाई ने रविवार को अपने कार्यकर्ताओं को हालिया चुनावों में राष्ट्रीय राजधानी की सभी सातों लोकसभा सीट पर पार्टी की जीत के लिए बधाई दी. उनसे 2025 में होने वाले विधानसभा चुनावों में बीजेपी की जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रयास तेज करने को कहा. जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में प्रदेश बीजेपी की विस्तारित कार्यकारिणी समिति की बैठक में कार्यकर्ताओं के काम की सराहना की गई. 


दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बैठक की अध्यक्षता की और इसका उद्घाटन केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने किया. इस अवसर पर दिल्ली से बीजेजपी के सांसद. प्रदेश इकाई के पदाधिकारी. वार्ड से जिला स्तर तक के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे. 


बैठक के दौरान विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी की तैयारियों पर ध्यान केंद्रित किया गया. नेताओं और कार्यकर्ताओं से नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को सूचित करने और आम आदमी पार्टी (आप) की दिल्ली सरकार की 'विफलताओं' को उजागर करने के लिए कहा गया.


कांग्रेस को जनता ने तीसरी बार नकारा


दिल्ली की सातों लोकसभा सीट पर बीजेपी की जीत के बारे में गोयल ने कहा. 'यह जीत साधारण नहीं है और इसमें दिल्ली का योगदान अमूल्य है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जीत पूरी तरह से विकास कार्यों की जीत है. क्योंकि उन्होंने देश के हित में लगातार देश की सेवा की है.


कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस को यह समझ में नहीं आ रहा है कि देश की जनता ने तीसरी बार भी पार्टी को 100 से कम सीट दी हैं. गोयल ने कहा कि 13 राज्यों में कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत पाई. 


पीयूष गोयल ने कहा. 'चाहे दक्षिण भारतीय राज्य हों या उत्तरी राज्य. उनकी सफलता के ग्राफ में कमी बहुत कुछ कहती है. दक्षिण भारत में यदि कोई पार्टी सबसे बड़ा दल बनकर उभरी है. तो वह बीजेपी है. कांग्रेस एक परजीवी पार्टी बन गई है. जो सहयोगी दलों के समर्थन के बिना किसी भी राज्य में चुनाव नहीं जीत सकती.'  


'तीसरे कार्यकाल में करेंगे तीन गुना ज्यादा काम '


उन्होंने कहा कि दिल्ली में भले ही कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) ने मिलकर चुनाव लड़ा था. लेकिन 54 प्रतिशत वोट बीजेपी को मिले. जिससे साबित होता है कि दिल्लीवासी प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़े हैं.  उन्होंने कहा. 'तीसरे कार्यकाल में हम तीन गुना अधिक ऊर्जा के साथ काम करेंगे.'  


स्टेडियम परिसर में बीजेपी सरकार की पिछले 10 वर्षों की उपलब्धियों को प्रदर्शित करने के लिए एक प्रदर्शनी भी लगाई गई. सचदेवा ने कहा कि दिल्ली की जनता ने सातों सीट बीजेपी को देकर अपना आशीर्वाद दिया है. 


Delhi Weather: दिल्ली में बादल ने डाला डेरा, जानें- कब होगी बारिश, अगले छह दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?