Plastic Ban in Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन को सफल बनाने के लिए MCD द्वारा अलग-अलग इलाकों में कार्रवाई की जा रही है. एमसीडी ने कार्रवाई करते हुए करीब 1165 किलो प्लास्टिक का सामान जब्त किया है. इसके अलावा सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल को लेकर 503 लोगों के चालान भी काट दिए गए. सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर 124 टीमों का गठन किया गया है. यह टीम दिल्ली के हर कोने में घूमकर एक्शन लेगी.

रेहड़ी-पटरियों पर धड़ल्ले से हो रहा प्लास्टिक का इस्तेमाल
खासतौर पर दिल्ली के रेहड़ी-पटरियों पर सब्जी बेचने वाले लोग अब भी बेपरवाह है और वहां धड़ल्ले से लोग प्लास्टिक की थैलियों का इस्तेमाल कर रहे हैं. दिल्ली में एमसीडी पर अंकुश लगाने के लिए कुल 12 जोनों में 124 टीमों का गठन किया गया है. यहां हर तरह से निगरानी के लिए हर जोन में 8-10 टीमें बनाई गई हैं. यह टीम हर जोन के वार्ड में जाकर निरीक्षण करती है. जांच में जहां भी सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल होगा उसे जब्त कर लिया जाएगा. वहीं इसके लिए दुकानदार का चालान भी काटा जाएगा.


इको क्लब करेंगे जागरूक
वहीं दिल्ली में सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर अब राजधानी के इको क्लब लोगों को जागरूक करेंगे. आपको बता दें कि भारत में अब भी लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर भ्रम है. लोगों के इसी भ्रांतियों को दूर करने के लिए पर्यवरण मंत्री गोपाल राय सोमवार को पर्यावरण विभाग, डीपीसीसी, यूनाइटेड नेशंस एनवायरमेंट प्रोग्राम और दिल्ली इको क्लब के साथ संयुक्त बैठक की. गोपाल राय ने यह भी बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक वस्तुओं को रोकने के लिए जागरूकता अभियान जरूरी है.


यह भी पढ़ें:


दिल्ली विधानसभा में CBI के मुद्दे पर जोरदार हंगामा, BJP के खिलाफ AAP विधायकों ने की नारेबाजी


Protect Yourself From Lightning: मॉनसून सीजन में घातक हो सकती है आकाशीय बिजली, जानिए- सुरक्षित रहने के लिए क्या करें और क्या ना करें ?