Delhi Politics News: पिछले कुछ दिनों से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेने का सिलसिला जारी है. अब उन्होंने एक ट्वीट कर पीएम मोदी पर योगा क्लासेज के नाम पर हमला बोला है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने ताजा ट्वीट में आरोप लगाया है कि उनके कहने पर ही दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली में योगा क्लासेज बंद करवा दी.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा है कि पीएम ने एलजी को कहकर दिल्ली की फ्री योग क्लासेज बंद करवा दी. उनके इस रुख के बाद आम आदमी पार्टी की सरकार ने पंजाब में योगा क्लासेज शुरू करा दी है. दिल्ली में हर रोज 17 हजार लोग दिल्ली सरकार की फ्री क्लासेज में योग करते थे. अड़ंगेबाजी की वजह से उनका योग बंद हो गया. उन्होंने सवालिया लहजे में उनसे पूछा है कि इससे किसका लाभ हुआ? इसके आगे उन्होंने लिखा है, काम रोकने वाले से, काम करने वाला ज्यादा बड़ा होता है.
लोकसभा चुनाव में पीएम के खिलाफ बनना चाहते हैं चेहरा?
यहां पर इस बात का जिक्र कर दें कि सीएम अरविंद केजरीवाल पिछले कुछ समय से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगातार हमला बोल रहे हैं. साथ ही अपनी नई रणनीति के तहत वो अब विपक्षी नेताओं को एकजुट करने की कोशिश में भी लगे हैं. उनकी इस कोशिश से साफ है कि वो लोकसभा चुनाव 2024 में पीएम मोदी के खिलाफ विपक्ष की ओर से मुख्य चेहरा बनना चाहते हैं. इस योजना के तहत अरविंद केजरीवाल ने सबसे पहले भोपाल की एक चुनावी जनसभा से पीएम पर हमला बोला था. भोपाल में उन्होंने कहा था कि उन्हें अनपढ़ करार दे दिया. पीएम पर हमले के इस क्रम को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने दिल्ली के जंतर-मंतर पर भी मोदी हटाओ देश बचाओ का नारा दिया. इसके बाद उन्होंने पीएम को सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी और अनपढ़ प्रधानमंत्री तक करार दे चुके हैं. शुक्रवार को अपने ताजा हमले में उन्होंने लिखा है कि पीएम ने दिल्ली में योगा क्लास बंद करवा दिया.
यह भी पढ़ेंः Delhi: शास्त्री पार्क इलाके के एक घर में मिली 6 डेड बॉडी, सभी एक परिवार के सदस्य, मचा हड़कंप