PM Kisan eKYC at Home: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत रजिस्ट्रेशन करा चुके किसानों के लिए खुशखबरी है. यह खुशखबरी उन किसानों के लिए है जिन्होंने अपनी ई-केवाइसी अभी तक नहीं कराई है. दरअसल, सरकार द्वारा आधार ओटीपी वाली ई-केवाइसी एक बार फिर से बहाल कर दी गई है. वहीं इसकी डेडलाइन भी अब 31 मई तक कर दी गई है. अगर कोई किसान 31 मई तक ई-केवाइसी नहीं कराता है तो वह किसीन इस योजना के 11वीं किस्त नहीं ले पाएगा. आप ई-केबाइसी की पूरी प्रोसेस घर पर बैठ कर ही कर सकते हैं. इसके लिए आपके आधार कार्ड में आपका मोबाइल नंबल लिंक होना चाहिए. लिंक होने के बाद आप लैपटॉप, मोबाइल से ओटीपी के जरिए ई-केवाइसी घर बैठे पूरी कर सकते हैं.


कैसे करें अपना ई-केवाईसी
किसान दो तरीकों से पीएम किसान के लिए ई-केवाईसी पूरी कर सकते हैं. ई-केवाईसी प्रक्रिया घर बैठे ऑनलाइन पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट के माध्‍यम से पूरी की जा सकती है. इसके अलावा किसान अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर भी अपनी ई-केवाईसी करवा सकते हैं.


ध्‍यान देने वाली बाद ये है कि अगर किसान स्‍वयं ओटीपी माध्‍यम से ई-केवाईसी करते हैं तो आपको कोई पैसा नहीं देना होगा, जबकि अगर आप कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर ई-केवाईसी करवाता है तो उसे इसके लिए एक रकम खर्च करनी होंगी.


कॉमन सर्विस सेंटर पर पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थी किसान की बायोमेट्रिक तरीके से ई-केवाईसी की जाएगी. इसका मतलब है कि किसान की उंगलियों की छाप से यह प्रक्रिया पूरी की जाती है. इसके साथ ही लाभार्थी किसान के आधार कार्ड और रजिस्‍ट्रर्ड मोबाइल नंबर की जरूरत भी कॉमन सर्विस सेंटर पर पड़ेगी.


कॉमन सर्विस सेंटर पर ई-केवाईसी के लिए 17 रुपये फीस (PM Kisan E-KYC Fee) ली जाती है. साथ ही सीएससी संचालक भी 10 रुपये से लेकर 20 रुपये तक सर्विस चार्ज लेते हैं. इस तरह सीएससी से ईकेवाईसी कराने पर आपको 37 रुपये तक देने पड़ सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


Schools Summer Vacation 2022: सीबीएसई के स्कूलों में इस तारीख से हो सकती हैं गर्मी की छुट्टियां, ये है ताजा अपडेट


Delhi News: दिल्ली में हरियाली के मुद्दे पर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय की बैठक आज, 35 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य