PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना (PM Kisan Samman Nidhi) किसानों के लिए वरदान है. योजना के तहत भारत सरकार उन छोटे और सीमान्त किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करती है. जिनके पास 2 हेक्टेयर (4.9 एकड़) से कम भूमि हो. इन किसानों को हर साल 6 हजार रूपए की राशि दी जाती है. वहीं योजना के तहत 6,000 रुपए की राशि किसानों को तीन किश्तों में दी जाती है. जो सीधे उनके बैंक में जमा होती है. बता दें कि इस योजना की शुरुआत 1 दिसम्बर 2018 से की गई थी. 


कितने किसानों ने करवाया रजिस्ट्रेशन ?
आपको बता दें कि इस योजना में करीब 9.5 करोड़ किसानों रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं. जिसमें से करीब 7.5 करोड़ किसानों का आधार के जरिए सत्यापन हो चुका है. इस योजना में उन किसानों को शामिल किया गया जिनकी भूमि 2 हेक्टेयर या इससे कम हो.


पीएम किसान सम्मान निधि योजना सम्बन्धित आवश्यक दस्तावेज



  • मूल निवास प्रमाण पत्र

  • कृषक होने का प्रमाण पत्र

  • आधार कार्ड

  • पैन कार्ड

  • खाता खतौनी की नकल

  • पासपोर्ट साइज फोटो

  • बैंक अकाउंट का विवरण

  • आय प्रमाण पत्र

  • उम्मीदवार भारत देश का निवासी होना अनिवार्य है.

  • किसान आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.


Delhi News: दिल्ली में अपने घर का सपना देखने वालों के लिए आई अच्छी खबर, जान लें काम की बात


PM Kisan Samman Nidhi Yojana ऑनलाइन आवेदन प्रोसेस



  • इस योजना के आवदेन के लिए सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

  • फिर वेबसाइट के होम पेज पर ही मौजूद फार्मर कॉर्नर पर जाएं.  

  • यहां पर आपको न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना है.

  • फिर आप अपना आधार नंबर यहां दर्ज करें और फिर कैप्चा कोड भरें.

  • इसके बाद Click Here to Continue के ऑप्शन पर क्लिक कर दें.

  • फिर आप आवेदन फार्म में पूछी गई सभी जानकारी भरें और फॉर्म सेव कर दें.

  • इस तरह से आपका प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन पूरा हो जायेगा.

  • बता दें कि ये आवेदन आप मोबाईल या फिर सीएससी सेंटर में जाकर भी भरवा सकते हैं.


Delhi Cyber Crime News: दिल्ली में शराब की होम डिलीवरी का झांसा देकर 200 लोगों से ठगी, राजस्थान से पकड़ा गया आरोपी