Delhi News: पीएम मोदी आज दिल्ली वालों को देंगे बड़ी सौगात, नमो भारत RRTS कॉरिडोर का करेंगे उद्घाटन
Delhi Latest News: पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को सबसे पहले साहिबाबाद, आनंद विहार और न्यू अशोक नगर के बीच निर्मित नए RRTS खंड का उद्घाटन करेंगे. इस पर लगभग 4600 करोड़ रुपये लागत आई है.
Namo Bharat Train Corridor Inaugration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली विधानसभा चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा से ठीक पहले रविवार को दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के एक खंड सहित कई विकास परियोजनआों का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इन परियोजनाओं पर 12 हजार करोड़ से अधिक की लागत आई है. साहिबाबाद से आनंद विहार और न्यू अशोक नगर खंड पर नमो भारत ट्रेन का आज संचालन दिल्ली को रैपिड ट्रांजिट सिस्टम की पहली कनेक्टिविटी प्रदान करेगा.
पीमओ की ओर से जारी बयान के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी सबसे पहले साहिबाबाद (गाजियाबाद) और न्यू अशोक नगर (दिल्ली) के बीच 13 किलोमीटर लंबे खंड का उद्घाटन करेंगे, जिसकी लागत लगभग 4,600 करोड़ रुपये आई है. रविवार सुबह 11:15 बजे पीएम साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर स्टेशनों के बीच नमो भारत ट्रेन में यात्रा करेंगे.
दिल्ली में रीजनल कनेक्टिविटी के विस्तार के साथ ही सफर को सुविधाजनक बनाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। इसी कड़ी में आज दोपहर करीब 12:15 बजे कई प्रोजेक्ट के लोकार्पण और शिलान्यास का सौभाग्य मिलेगा। इससे पहले साहिबाबाद-अशोक नगर नमो भारत कॉरिडोर का शुभारंभ करूंगा।…
— Narendra Modi (@narendramodi) January 5, 2025
कनेक्टिविटी में विस्तार हमारी पहली प्राथमिकता
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा, "दिल्ली में रीजनल कनेक्टिविटी के विस्तार के साथ ही सफर को सुविधाजनक बनाने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध हैं. इसी कड़ी में आज दोपहर करीब 12:15 बजे कई प्रोजेक्ट के लोकार्पण और शिलान्यास का सौभाग्य मिलेगा. इससे पहले साहिबाबाद-अशोक नगर नमो भारत कॉरिडोर का शुभारंभ करूंगा."
इसके अलावा, एक अन्य एक्स पोस्ट में उन्होंने ये भी बताया है कि जनता-जनार्दन को अब राष्ट्रीय राजधानी के चौतरफा विकास के साथ-साथ जनकल्याण को पूरी तरह समर्पित सरकार चाहिए. इसी संकल्प के बीच आज दोपहर बाद करीब 1 बजे अपने परिवारजनों से संवाद भी करूंगा. बता दें कि साहिबाबाद, आनंद विहार और न्यूक अशोक नगर के बीच आरआरटीएस सेवा शुरू होने से क्षेत्र के लाखों लोंगों को इसका लाभ मिलेगा.