Delhi Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली में लोकसभा चुनाव के लिए होने वाले मतदान को लेकर राजधानी का सियासी पारा चढ़ा है. मतदान से पहले सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंकते हुए अपनी जीत को सुनिश्चित करने की कवायद में लगे हुए हैं.
अंतिम समय के इस चुनाव प्रचार के दौर में अब राजनीतिक दलों के बड़े नेताओं ने प्रचार की कमान संभाल ली है. इस कड़ी में जहां आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रोड शो से आप और इंडिया गठबंधन के चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली है तो वहीं अब भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी के दिग्गज भी अब प्रचार के मैदान में उतरने वाले हैं.
पीएम मोदी और राहुल गांधी प्रचार के लिए उतरेंगे मैदान में
बीजेपी के लिए जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब दिल्ली की जनता के सामने वोट की अपील के लिए प्रचार के मैदान के उतरने वाले हैं, तो वहीं कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी भी रैली कर लोगों को संबोधित करेंगे. खास बात यह है कि दिल्ली में दोनों पार्टी के इन दिग्गज नेताओं की रैली 18 मई यानी शनिवार को होने जा रही है, जिसके लिए दोनों ही दल पूरे जोर-शोर से इसकी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं.
पीएम मोदी उत्तर-पूर्वी दिल्ली के प्रत्याशी मनोज तिवारी के लिए मांगेंगे आशीर्वाद
पीएम मोदी की कल शाम 4 बजे यमुना खादर के घोंडा में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके लिए बीजेपी ने अपनी तैयारियों को लगभग पूरा कर लिया है और पार्टी के बड़े नेता लगातार इस पर नजर रख रहे हैं.पार्टी के तमाम पदाधिकारियों समेत स्थानीय पदाधिकारी भी लगातर रैली स्थल का निरीक्षण कर रहे हैं. वहीं, आईबी और लोकल इंटेलिजेंस की टीम भी अपने स्तर पर इलाके की निगरानी कर रही है.
पीएम मोदी उत्तर-पूर्वी लोकसभा से बीजेपी के प्रत्याशी सांसद मनोज तिवारी समेत पूर्वी लोकसभा के प्रत्याशी हर्ष मल्होत्रा और चांदनी चौक के प्रत्याशी प्रवीण खंडेलवाल के समर्थन में इस रैली में शामिल होंगे और लोगों से बीजेपी के प्रत्याशियों को आशीर्वाद के रूप में अपना मत देकर जीत दिलाने की अपील करेंगे.
बता दें कि इस रैली के 4 दिन के बाद यानी 22 मई को द्वारका सेक्टर-14 स्थित रामलीला मैदान में पीएम मोदी की एक और बड़ी रैली होगी, जिसे बाकी चार लोकसभा सीट के प्रत्याशियों के समर्थन के लिए आयोजित किया जा रहा है.
इस आख़िरी समय मे पीएम के प्रचार से सकारात्मक असर की उम्मीद में बीजेपी इन रैलियों का आयोजन कर रही है. पार्टी की तरफ से लोगों से अपील की गई है कि वे भारी संख्या में इन रैलियों में शामिल होकर बीजेपी के प्रत्याशियों को अपना समर्थन दें.
राहुल गांधी चांदनी चौक से पार्टी कांग्रेस प्रत्याशी के लिए ठोंकेगे ताल
वहीं बात करें कांग्रेस पार्टी की तो पार्टी के बड़े नेता और स्टार प्रचारक राहुल गांधी भी कल शनिवार को ही पहली बार दिल्ली में अपने प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. राहुल गांधी चांदनी चौक से कांग्रेस के उम्मीदवार जेपी अग्रवाल के समर्थन में जनसभा में शिरकत कर जनता को संबोधित करेंगे. यह विशाल जनसभा अशोक विहार के रामलीला मैदान में होने जा रही है, जिसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव कल रामलीला मैदान पहुंचे.
इस दौरान उनके साथ कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन और पूर्व विधायक अनिल भारद्वाज, एआईसीसी के पूर्व सचिव मनीष चतरथ, वरिष्ठ नेता चतर सिंह, मुदित अग्रवाल और जिलाध्यक्ष मनोज यादव सहित क्षेत्रीय नेता भी मौजूद रहे. पार्टी नेता तमाम व्यवस्थाओं और तैयारियों पर पैनी निगाह रख रहे हैं.
एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घोंडा विधानसभा में बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र के वजीरपुर विधानसभा के अशोक विहार स्थित रामलीला मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. दोनों ही दलों के नेता लोगों से विभिन्न माध्यमों समेत क्षेत्रीय स्तर पर संपर्क कर जनसभा में अपील कर रहे हैं.
हालांकि मतदान के पहले प्रचार के आखिरी दौर में दोनों पार्टी के इन दिग्गजों का प्रचार कितना असरदार साबित होगा यह तो 4 जून को आने वाले चुनाव के नतीजों के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा. फिलहाल दोनों ही दलों के नेता इन जनसभाओं को बड़े पैमाने पर सफल बनाने की कोशिश में जुटे हुए हैं.
इसे भी पढ़ें: Swati Maliwal Case: स्वाति मालीवाल मामले में CM केजरीवाल के घर पहुंची दिल्ली पुलिस