PM Modi Independence Day Speech: देश आज धूनमधाम से आजादी की 75वीं सालगिरह मना रहा है. इस मौके पर लाल किले की प्राचीर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9वीं बार तिरंगा फहराया. इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले से देश को संबोधित करते हुए गौरवमयी इतिहास को याद किया. पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देश के आगे विकास की रूपरेखा पेश की. प्रधानमंत्री ने अगले 25 सालों के महत्व को भी जनता के सामने रखा. प्रधानमंत्री ने कहा कि आने वाले 25 सालों में हमें पांच संकल्पों के साथ आगे बढ़ना होगा.


प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''आने वाले 25 साल के लिए हमें 'पंच प्रण' पर अपनी शक्ति, संकल्पों और सामर्थ्य को केंद्रित करना होगा. अब देश बड़े संकल्प लेकर ही चलेगा. पहला संकल्प- विकसित भारत, दूसरा संकल्प- किसी भी कोने में मन के भीरत अगर गुलामी का अंश है, हमें उससे मुक्ति पानी होगी. तीसरा संकल्प- हमें अपनी विरासत पर गर्व होना चाहिए. चौथा संकल्प- एकता और एकजुटता बनाए रखना और पांचवा संकल्प- नागरिकों को अपने कर्तव्यपालन का प्रण लेना होगा, इसमें प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री भी शामिल हैं. 


प्रधानमंत्री ने कहा, ''हमें अपने सामर्थ पर भरोसा लगना है, हमें दुनिया से सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं चाहिए. देश को अपना मानक बनाना होगा. हमारे पास दुनिया को देने के लिए बहुत कुछ है. भारत के पास अनमोल क्षमता है. अनुभव कहता है कि एक बार हम सब संकल्प लेकर चल पड़ें, तो हम निर्धारित लक्ष्यों को पार कर लेते हैं."


प्रधानमंत्री ने लाल किले से कहा, ''आजादी के इतने दशकों बाद पूरे विश्व का भारत की तरफ देखने का नजरिया बदल चुका है. विश्व, भारत की तरफ गर्व और अपेक्षा से देख रहा है. समस्याओं का समाधान भारत की धरती पर, दुनिया खोजने लगी है. हमारे देश के भीतर कितना बड़ा सामर्थ्य है, एक तिरंगे झंडे ने दिखा दिया है.''


यह भी पढ़ें


Independence Day 2022: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का भारत को संदेश, कहा- देश के स्वतंत्रता सेनानियों को याद करने का यह अवसर


Independence Day: कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे का बड़ा बयान, बोले- ...अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम अपनी आजादी खो देंगे