दिल्ली की इस रूट पर रफ्तार भरने को तैयार नमो भारत ट्रेन, पीएम मोदी 5 जनवरी को दिखा सकते हैं हरी झंडी
Delhi News: पीएम नरेंद्र मोदी 5 जनवरी को आरआरटीएस कॉरिडोर के सेक्शन-4 का उद्घाटन कर सकते हैं. यह सेक्शन साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक फैला है. यूपी के सीएम योगी भी कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं.
PM Modi News: रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) कॉरिडोर के सेक्शन-4 का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 जनवरी को कर सकते हैं, जिसके बाद इस सेक्शन पर भी 'नमो भारत' ट्रेन रफ्तार भरती नजर आएगी. आरआरटीएस कॉरिडोर का यह सेक्शन साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक फैला है, जिस पर रविवार से परिचालन की शुरुआत हो सकती है. इसका उद्घाटन पहले 29 दिसम्बर को होना था, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन की वजह से इसे टाल दिया गया था. लेकिन अब इसके उद्घाटन का रास्ता साफ होता नजर आ रहा है.
प्रधानमंत्री का कार्यक्रम
सूत्रों से मिली प्रधानमंत्री के संभावित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हवाई मार्ग से हिंडन एयरबेस पहुंचेंगे और फिर सड़क मार्ग से नमो भारत ट्रेन के साहिबाबाद स्टेशन पहुंचेंगे. वहां से वह टिकट लेकर नमो भारत ट्रेन से आनंद विहार स्टेशन पहुंचकर उद्घाटन करेंगे.
सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री के दोनों रूट पर पीएसी की चार कंपनी समेत भारी संख्या में पुलिस बलों की भी तैनाती होगी. बाहरी जिलों से भी पुलिसकर्मी और राजपत्रित अफसरों की ड्यूटी लगाई जाएगी. वहीं साहिबाबाद नमो भारत स्टेशन एसपीजी की सुरक्षा में रहेगा.
योगी आदित्यनाथ भी हो सकते हैं शामिल
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम और पुलिस-प्रशासन ने कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर दी है. हिंडन एयरबेस से नमो भारत ट्रेन के साहिबाबाद स्टेशन तक करीब साढ़े छह किलोमीटर लंबा रूट है, जिस पर ग्रीन कॉरिडोर बनाकर प्रधानमंत्री का काफिला निकाला जाएगा.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं. हालांकि अब तक मुख्यमंत्री के आगमन के संबंध में लिखित कार्यक्रम स्थानीय पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों के पास नहीं आया है. लेकिन उनके कार्यक्रम में शामिल होने की संभावनाओं के मद्देनजर अधिकारी उनके आगमन को लेकर भी तैयारियों में जुटे हुए हैं.
दिल्ली सेक्शन का 13 किलोमीटर परिचालन के लिए तैयार
बता दें कि दिल्ली-मेरठ कॉरिडोर के दिल्ली सेक्शन की कुल लंबाई का 13 किलोमीटर हिस्सा पूरी तरह से बन कर तैयार है. साहिबाबाद से आनंद विहार और न्यू अशोक नगर तक नमो भारत ट्रेन का परिचालन होगा. इसकी शुरुआत के साथ ही परिचालित 42 किलोमीटर के वर्तमान आरआरटीएस कॉरिडोर की लंबाई बंढ़ कर 55 किलोमीटर हो जाएगी, जिंसमें कुल 11 स्टेशन होंगे. इससे दिल्ली-मेरठ आवागमन करने वालों को काफी राहत हो जाएगी.
इसे भी पढ़ें: DMRC के जनकपुरी कृष्णा पार्क एक्सटेंशन पर इस हफ्ते से दौड़ सकती है मेट्रो ट्रेन, अब तक क्यों नहीं हुआ उद्घाटन?