PM Modi Mann Ki Baat 100th Edition: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' देश वासियों में काफी लोकप्रिय है, और हर महीने के आखिरी रविवार को प्रसारित होने वाले इस 'मन की बात' रेडियो कार्यक्रम को लोग बड़े ही ध्यान से सुनते हैं.आज इस रेडियो कार्यक्रम का 100वां एपिसोड था. जिसे देश भर में करोड़ों लोगों ने सुना. इस खास एपिसोड को सुनने के लिए नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) की तरफ से  खास व्यवस्था की गई थी.


हजारों कर्मियों ने सुना लाइव "मन की बात" का प्रसारण 


एनडीएमसी ने गोल मार्केट स्थित एनपी बंगाली गर्ल्स स्कूल के लॉन में प्रधानमंत्री द्वारा की गई "मन की बात" के 100वें एपिसोड का लाइव प्रसारण किया. इस मौके पर भारत सरकार की संस्कृति और विदेश राज्य मंत्री, मीनाक्षी लेखी, राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष एम. वेंकटेशन, उपाध्यक्ष अंजना पंवार, एनडीएमसी अध्यक्ष अमित यादव सहित विभिन्न विभागाध्यक्ष और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हजारों सफाईकर्मी, माली, बेलदार और अन्य ने प्रधानमंत्री मोदी के "मन की बात" को लाइव सुना.


'मन की बात' में इन मुद्दों का हुआ जिक्र


'मन की बात' में प्रेरणादायक कहानियों का 730 बार, सफाई अभियान का 52 बार, स्वास्थ्य जागरूकता का 28 बार, जवानों की बहादुरी का 24 बार, खेल और इससे जुड़ी उपलब्धियों का 23 बार, महिला सशक्तीकरण का 307 बार, खादी का 14 बार और योग का 30 बार जिक्र किया गया.


100वें एपिसोड का संयुक्त राष्ट्र में प्रसारण


'मन की बात' के 100वें एपिसोड का संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में भी सीधा प्रसारण किया गया. इससे पहले संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन ने ट्वीट कर कहा था- ऐतिहासिक क्षण के लिए तैयार हो जाइए. पीएम मोदी की 'मन की बात' के 100वें एपिसोड का 30 अप्रैल को यूएन मुख्यालय में ट्रस्टीशिप काउंसिल चैंबर में सीधा प्रसारण होने वाला है. न्यूयार्क में भारतीय महावाणिज्य दूतावास में भी 'मन की बात' का प्रसारण किया जाएगा.


2014 के अक्टूबर में शुरुआत हुई थी "मन की बात" कार्यक्रम की


गौरतलब है कि 'मन की बात' के पहले एपिसोड का प्रसारण 03 अक्टूबर 2014 को हुआ तब यह एपिसोड 14 मिनट का था. अप्रैल 2015 से इसका प्रसारण हर महीने के आखिरी रविवार को होने लगा. इसके अंग्रेजी संस्करण की शुरुआत 31 जनवरी 2016 से तो संस्कृत संस्करण की शुरुआत 28 मई 2017 से हुई. जनवरी 2015 में 'मन की बात' के चौथे एपिसोड का प्रसारण हुआ, तब से इसकी प्रसारण अवधि 30 मिनट यानी आधे घंटे रहने लगी. महीने के आखिरी रविवार को सुबह 11 बजे ऑल इंडिया रेडियो पर प्रसारित होने वाले इस कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री राष्ट्र को संबोधित करते हैं.


इस रेडियो कार्यक्रम का उद्देश्य प्रधानमंत्री की आवाज में उनके विचारों को भारत की आम जनता तक पहुंचाना है. चूंकि, अभी भी टीवी कनेक्शन की पहुंच अभी तक भारत के ग्रामीण और अलग-थलग पड़े एवम कम विकसित जगहों के हर घर तक नहीं हो पाई है, इसलिए रेडियो को इसकी व्यापक पहुंच के कारण इस कार्यक्रम के माध्यम के रूप में चुना गया था.


यह भी पढ़ें: Delhi Water Supply: दिल्ली के इन इलाकों में सोमवार को 12 घंटे नहीं होगी पानी की सप्लाई, स्टोर कर लें वाटर