PM Modi Mother Death: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने पीएम मोदी की मां के निधन पर जताया दुख, ट्वीट कर कही ये बात
PM Modi Mother Death: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन ने अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में अंतिम सांस ली. हीराबेन को मंगलवार को सांस लेने में दिक्कत होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
PM Modi Mother Death: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की मां हीराबेन (Heeraben) के निधन पर दिल्ली (Delhi) के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने दुख जताया है. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने पीएम मोदी के मां के निधन पर ट्वीट कर दुख जताया और लिखा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता हीराबेन के देहांत की खबर बेहद दुखद है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें." गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का शुक्रवार को तड़के सुबह 3.30 निधन हुआ.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके मां के निधन की जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट किया, "शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम... मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है." एक और ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा, "मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि કામ કરો બુદ્ધિથી, જીવન જીવો શુદ્ધિથી यानि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से."
यूएन मेहता अस्पताल में कराया गया था पीएम मोदी की मां को भर्ती
100 साल की हीराबेन ने अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में अंतिम सांस ली. हीराबेन को मंगलवार की शाम को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पीएम की मां हीराबेन को मंगलवार को अचानक से सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी. इसके अलावा उन्हें कफ की शिकायत भी थी. इसके बाद उन्हें आनन-फानन में अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल के कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती करा दिया गया था. डॉक्टरों ने उनकी मां का एमआरआई और सीटी स्कैन किया. गुरुवार को अस्पताल की ओर से बयान जारी कर बताया गया था कि उनकी तबीयत में सुधार है, लेकिन शुक्रवार तड़के सुबह उनका निधन हो गया.
ये भी पढ़ें- Delhi Corona Update: दिल्ली में मिले कोरोना के 11 और मामले, अब तक 26 हजार से ज्यादा लोगों की हो चुकी है मौत